Golmaal Again Movie Box Office Collection: रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ का जलवा बॉक्स ऑफिस पर कायम है। फिल्म सोमवार तक विश्व भर से 252 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी थी। भारतीय आंकड़ों की बात करें तो फिल्म ने सोमवार तक 171 करोड़ 86 लाख रुपए की कमाई कर ली थी। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के आंकड़े जारी करते हुए बताया कि फिल्म कि फिल्म विदेशों से में अब तक तकरीबन 40 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। क्योंकि अभी कोई और अच्छी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो रही है तो कहा जा सकता है कि फिल्म को इसका फायदा मिल रहा है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर आए दूसरा हफ्ता हो रहा है और अब भी इसके आंकड़ों में कोई खास गिरावट नहीं आई है।

गोलमान अगेन गोलमाल फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है। यह एक हॉरर ड्रामा मूवी है जिसमें अजय देवगन, अरशद वारसी, तुषार कपूर, परिणीति चोपड़ा, कुणाल खेमू, नील नितिन मुकेश और तब्बू जैसे सितारे हैं। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने आंकड़ों को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा- गोलमान अगेन मजबूत बनी हुई है और अभी भी हावी है। आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार जो कि गोलमाल अगेन से सिर्फ एक ही दिन पहले रिलीज की गई थी फर्स्ट डे कलेक्शन के मामले में तो जाहिर तौर पर मात खा चुकी थी। लेकिन अगर दोनों फिल्मों के आंकड़ों को देखा जाए तो अजय ने आमिर को काफी पीछे छोड़ दिया है।

फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें इस बार परिणीति और तब्बू को नए चेहरों के तौर पर शामिल किया गया है। बाकी की स्टार कास्ट और तमाम चीजें पुरानी ही हैं। फिल्म का एंटरटेनमेंट लेवल पहले से ज्यादा है और इसी का नतीजा है कि इसे अच्छी माउथ टु माउथ पब्लिसिटी मिल रही है।

https://www.jansatta.com/entertainment/