साल 2005 में आई अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म बंटी और बबली ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। फिल्म में अभिषेक और रानी के काम को काफी सराहना भी मिली थी। यशराज के बैनर तले बनीं इस फिल्म का पूरे 15 साल बीत चुके हैं। वहीं अब बहुत जल्द इस फिल्म का सीक्वल लाने की तैयारियां हो रही हैं। हालांकि बंटी और बबली 2 में अभिषेक बच्चन की जगह बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान लीड रोल निभाते नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और एक्ट्रेस शारवरी अपना डेब्यू करेंगी। बंटी और बबली 2 की अनाउंसमेंट खुद यशराज फिल्म के ऑफिशियल ट्विटर पर की गई है।
They’ll con you when you least expect it! #BuntyAurBabli2 in cinemas on 26th June, 2020. #SaifAliKhan #RaniMukerji @SiddhantChturvD #Sharvari #VarunVSharma @BuntyAurBabli2_ pic.twitter.com/vOY4M4kdh1
— Yash Raj Films (@yrf) February 18, 2020
2005 की सुपरहिट फिल्म बंटी और बबली में अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी की जोड़ी काफी पसंद की गई थी। बंटी और बबली 2 में अभिषेक बच्चन के ना होने पर रानी ने कहा, ओरिजिनल, बंटी और बबली को फैंस से बहुत प्यार मिला था और ये जनता का प्यार ही है, जिस वजह से यशराज ने इसका सीक्वल बनाने की योजना बनाई है। उन्होंने आगे कहा कि बंटी और बबली -2 के लिए मुझे और अभिषेक बच्चन दोनों को अपने-अपने रोल के लिए अप्रोच किया गया था। लेकिन वो किसी वजह से फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाए, हम बंटी और बबली-2 में उन्हें काफी मिस करेंगे।
#SaifAliKhan and #RaniMukerji bring their magic back in #BuntyAurBabli2 @SiddhantChturvD | #Sharvari | #VarunSharma | @BuntyAurBabli2_ pic.twitter.com/W5jMOow5qT
— Yash Raj Films (@yrf) December 19, 2019
इसके अलावा रानी ने कहा वो बंटी और बबली के सीक्वल में सैफ अली खान के साथ काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। बता दे दोनों पहले भी ‘हम तुम’ ‘तारा रम पम’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं। ओरिजनल बंटी और बबली फिल्म, के साथ इसके गाने भी काफी सुपरहिट हुए थे। एश्वर्या राय , अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन पर फिल्माया गाया गाना, ‘कजरारे’ उस वक्त साल का सबसे बड़ा हिट सॉन्ग साबित हुआ था।
यशराज की बंटी और बबली-2 का म्यूजिक और फिल्म कितनी बड़ी हिट साबित होगी ये तो वक्त ही बताएगा। बता दें बंटी और बबली का सीक्वल 26 जून 2020 को रिलीज किया जाएगा। वहीं इस फिल्म की सीधी टक्कर तामिनाडू की दिवंगत सीएम जय ललिता के जीवन पर बनने वाली कंगना रनौत की फिल्म ‘थलाइवी’ से होगी।