जिस तरह डिजिटल मीडियम भारतीय यूजर्स में पकड़ बना रहा है उससे यह लगता है कि धीरे-धीरे यह एक करोड़ों का यूजर बेस तैयार कर लेगा। कुछ ही दिनों पहले सैफ अली खान ने नेटफ्लिक्स का पहला भारतीय टीवी शो Sacred Games साइन किया था और अब फिल्म Rehna Hai Tere Dil Mein में उनके साथ काम कर चुके अभिनेता आर. माधवन की एक वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस वेब सीरीज में माधवन एक ऐसे पिता का किरदार निभा रहे हैं जो अपने बेटे की जान बचाने के लिए गलत रास्ता अख्तियार कर लेता है।
इस वेब सीरीज का नाम Breathe होगा और इसमें माधवन के अलावा अमित साध, सपना पब्बी और नीना कुलकर्णी भी अहम भूमिकाओं में होंगी। माधवन का रोल निगेटिव है और एक सीरियल किलर के किरदार में वह काफी शानदार लग रहे हैं। ट्रेलर वीडियो में जो आवाज सुनाई देती है वह आर. माधवन की ही है। वह कहते हैं कि अगर एक पिता को यह पता चले कि उसका बेटे की जान खतरे में है तो वह कुछ भी कर सकता है। एक मॉन्सटर भी बन सकता है। ट्रेलर दो अलग-अलग कहानियों को बयां करता है एक तरफ आर. माधवन के बेटे की कहानी जो तकलीफ में है और जिसे मदद की जरूरत है और दूसरी तरफ है आर. माधवन जो कि अपने बेटे को किसी भी कीमत पर बचाना चाहता है।

