हाल ही में रिलीज़ हुई आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। इसी के साथ ‘पीके’ की दो दिन की कमाई 50 करोड़ से ऊपर पहुंच गई है। फिल्म अनालिस्ट की मानें तो आगे भी ‘पीके’ की अच्छी कमाई की उम्मीद की जा रही है।

आपको बता दें कि साल 2014 में दो दिन के अंदर 50 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली फिल्म ‘पीके’ चौथी फिल्म है। इससे पहले ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘सिंघम रिटर्न्स’ और ‘किक’ ने यह आंकड़ा पार किया है।

Aamir Khan PK Collection
आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ आज रिलीज हो गई है। आमिर खान ने यह दावा कर दिया है कि यह उनकी बेस्ट फिल्म है। यह बहुत कम लोग ही जानते हैं कि फिल्म ‘पीके’ का नाम पहले ‘एक था टल्ली’ रखा गया था। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)

 

फिल्म ‘पीके’ ने पहले दिन की तुलना में दूसरे दिन ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया और 29 करोड़ रुपए कमा लिए।

Aamir Khan Anushka Sharma PK
आमिर खान के साथ अमुष्का शर्मा

 

50 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली ‘पीके’ से उम्मीद है कि वह बॉलीवुड में एक नया रिकॉर्ड बनाने में कामयाब होगी।

Aamir khan Hirani PK Film
निर्देशक- राजकुमार हिरानी, कलाकार-आमिर खान, अनुष्का शर्मा, संजय दत्त, बोमन ईरानी, सौरभ शुक्ला, सुशांत सिंह राजपूत, परीक्षित साहनी। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)

 

यह फिल्म हर ग्रुप के लोगों को बहुत पसंद आ रही है।