हाल ही में रिलीज़ हुई बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर स्टारर हॉरर फिल्म ‘अलोन’ ने पहले वीकएंड पर सिर्फ 14 करोड़ रुपए की ही कमाई कर पाई है। बिपाशा की फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें थी जो खड़ी नहीं उतर पाई।
सिंगल स्क्रीन थिएटरों और छोटे स्टेशनों की कलेक्शन को देखें तो फिल्म ने थोड़ी-बहुत अपनी लाज बचा ली है। ओपनिंग तो अच्छी नहीं रही लेकिन शनिवार और रविवार को फिल्म ने कुछ रफ्तार ज़रूर पकड़ी थी।
‘अलोन’ के साथ ही रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म ‘क्रेजी कुक्कड़ फैमिली’ और ‘शराफत गई तेल लेने’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। इन दो फिल्मों के मुकाबले ‘अलोन’ ने बॉक्स ऑफिस पर थोड़े पैसे ज़रूर कमा लिए।