बोस डेड और अलाइव का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। सभी को इंतजार है कि इस वेब सीरिज के जरिए राजकुमार राव दर्शकों के सामने आखिर क्या पेश करने वाले हैं। मुंबई से 18 अगस्त को इस सीरिज का ट्रेलर ऑनलाइन रिलीज कर दिया गया है। रिलीज के कुछ ही देर में इसने फैंस का धघ्यान अपनी तरफ खींच लिया। ट्रेलर इस लाइन से शुरू होता है कि दुनिया सोचती है कि बोस मर चुके हैं। इसके बाद लोग सोचते हैं कि क्या सच में बोस मर गए हैं या ये उनका गायब होने का कोई एक्ट है। यह सीरिज देश के सबसे बड़े सवाल के इर्द-गिर्द बुनी गई है। लेकिन इसमें यह नहीं दिखाया गया है कि बोस के लिए यह कैसे शुरू हुआ।
उनकी नेताजी बनने की यात्रा और कैसे वो भारत के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले नेता बने उसी को दिखाएगी। ट्रेलर में नेताजी के मशहूर भाषण तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा को शामिल किया गया है। 2 मिनट से ज्यादा के इस वीडियो में बहुत ही खूबसूरती से उनकी लड़ाई को दिखाया गया है। खासतौर से राजकुमार राव की डायलॉग डिलिवरी और एक्टिंग की वजह से लोग इस सीरिज के साथ खुद को कनेक्ट कर पाएंगे। कई जगहों पर राजकुमार असल सुभाष चंद्र बोस लग रहे हैं। इस वेब सीरिज को रेशू नाथ ने लिखा है वहीं पुलकित ने इसे डायरेक्ट किया है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता हंसल मेहता ने इसके डायलॉग लिखे हैं।
यह सीरिज एएलटी बालाजी के बैनर तले ऑनलाइन प्रसारित की जाएगी। जिन्होंने कहा था कि यह सीरिज एक स्वतंत्रता सेनानी की बोरिंग कहानी नहीं हैं। उन्होंने कहा था- यह शो दूसरी बायोग्राफी नहीं है। यह भारत के सबसे बड़े सवाल को उठाती है। यह अतीत के उस शख्स की दिलचस्प कहानी को दिखाने का प्रयास है जिसकी कहानी सबसे ज्यादा आकर्षक रही है।
https://www.instagram.com/p/BX5LiKHlH9z/
वर्कफ्रंट की बात करें तो 18 अगस्त को ही राजकुमार राव, आयुष्मान खुराना और कृति सेनन स्टारर फिल्म बरेली की बर्फी रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को अश्वनी अय्यर तिवारी ने डायरेक्ट किया है। कहानी उत्तर प्रदेश के शहर बरेली पर बेस्ड है और लव ट्राएंगल है।