राजकुमार राव ने एकता कपूर की वेब सीरिज बोस डेड और अलाइव में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का किरदार निभाया है। उनके ट्रांसफोर्मेशन ने हर किसी को एएलटी बालाजी के इस शो को देखने के कई कारण दिए हैं। अब निर्माताओं ने सीरिज में जवाहर लाल नेहरु और महात्मा गांधी का किरदार निभाने वाले एक्टर्स का लुक जारी कर दिया है। यह सीरिज बोस के इर्द-गिर्द जारी कुछ अज्ञात तथ्यों को बाहर लाने में मदद करेगी साथ ही वो कारण बताएगी जिसकी वजह से बोस गायब हो गए थे। इसी साल आई विद्या बालन की फिल्म बेगम जान में जवाहर लाल नेहरु का किरदार निभाने वाले एक्टर संजय गुरबक्सानी को एकता कपूर के प्रोडक्शन में बन रही वेब सीरिज में नेहरु के किरदार में देखा जाएगा।
वहीं सुरेंद्र राजन जिन्होंने शॉर्ट फिल्म गांधी: द साइलेंट गन में बापू का रोल निभाया था वो एक बार फिर से स्क्रीन पर गांधी बने हुए नजर आएंगे। सुरेंद्र द लीजेंड ऑफ भगत सिंह में भी नजर आ चुके हैं। नेहरु का किरदार निभाने वाले संजय गुरबक्सानी ने अपने अनुभव के बारे में बताया था कि नेहरु के किरदार को दोबारा पर्दे पर उतारना काफी अच्छा अनुभव है और हमारी शूट काफी स्मूथ रही। राजकुमार राव ने किरदार के साथ पूरी तरह न्याय किया है और शो में एक प्रशंसनीय रोल निभाया है। वो एक शानदार एक्टर होने के साथ ही काफी अच्छे इंसान हैं। हमने सेट्स पर काफी अच्छा समय बिताया।
सुरेंद्र ने आगे बताया- राजकुमार ने शूट को काफी बेस्ट बना दिया था और मैं सेट पर उन्हें कंफर्टेबल महसूस करवाने के लिए बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं। उसे मिल रही प्रशंसा को वो हकदार है। संजय तो भाग मिल्खा भाग, रईस, मद्रास कैफे, एक था टाइगर में अपने किरदारों के लिए जाना जाता है।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस और महात्मा गांधी के सबंधों को लेकर इतिहास में बहुत कुछ लिखा हुआ है। हालांकि जब दो बेहतरीन एक्टर अपने संबंध को स्क्रीन पर उतारते हुए नजर आएंगे तो आपको बेस्ट परफॉर्मेंस ही देखने को मिलेगी। इस वेब सीरिज में एना एडोर बोस की पत्नी का किरदार जबकि नवीन कसतूरिया दरबारी लाल केरोल में नजर आएंगे।