सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की चर्चा बॉलीवुड के गलियारों में सबसे ज्यादा हो रही है। 1997 की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ के सीक्वल को लेकर काफी ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है। अनुराग सिंह की निर्देशित बॉर्डर 2 की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म क्रिटिक्स का मानना है कि बॉक्स ऑफिस पर इसे 50 करोड़ के करीब ओपनिंग मिल सकती है। सिनेमाघरों में कोई बड़ी फिल्म बॉर्डर 2 की रिलीज के आसपास दस्तक नहीं दे रही है, जिसका फायदा सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ स्टारर को मिलेगा।

बड़े पर्दे पर भले ही कोई फिल्म बॉर्डर के सीक्वल को टक्कर देने के लिए मौजूद नहीं हो, लेकिन ओटीटी पर कई दमदार फिल्में 23 जनवरी के दिन रिलीज होगी। ऐसे में संभावना है कि लोग घर पर बैठकर अपना मनोरंजन करना भी पसंद कर सकते हैं। आइए इन फिल्मों की लिस्ट आपके साथ शेयर करते हैं।

तेरे इश्क में

धनुष और कृति सेनन स्टारर ‘तेरे इश्क में’ को बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी ओपनिंग मिली थी। लंबे इंतजार के बाद अब फिल्म ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है। इस रोमांटिक मूवी को 23 जनवरी 2026 को ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा।

द बिग फेक

नेटफ्लिक्स की ओरिजनल फिल्म ‘द बिग फेक’ भी 23 जनवरी को ओटीटी पर दस्तक देगी। इस मूवी को लेकर काफी ज्यादा बज देखने को मिल रहा है। संभावना है कि इसे देखने में लोग शुक्रवार को थोड़े बिजी हो जाएं।

यह भी पढ़ें: गोविंदा ने लिया कृष्णा अभिषेक का नाम, कहा- ‘स्टेज पर मेरी बेइज्जती करवाई जाती है’

गुस्ताख इश्क

विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की गुस्ताख इश्क भी 23 जनवरी को ओटीटी पर दस्तक देगी। संभावना है कि फिल्म ओटीटी पर बेहतर प्रदर्शन कर सकती है।

महासेना

यह एक माइथोलॉजिकल फिल्म है। जिसे सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर उतारा जा रहा है। प्राइम वीडियो पर 23 जनवरी से इस फिल्म को आप देख सकतेत हैं।

संभावना है कि ओटीटी लवर्स 23 जनवरी को बॉर्डर 2 को देखने का प्लान ना बनाए, और वीकेंड पर इसे दखने जाएं। दरअसल, ओटीटी पर कई मोस्ट अवेटेड फिल्में दस्तक देंगी, तो संभावना है कि लोग घर बैठकर मनोरंजन करना पसंद करेंगे।