Border 2 Song Ghar Kab Aaoge: इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है ‘बॉर्डर 2’ का गाना ‘घर कब आओगे’ रिलीज हो गया है। सोनू निगम ने 28 साल बाद फिर से वही गाना गाया है, इस बार उनका साथ दिया है दिलजीत दोसांझ, अरिजीत सिंह और विशाल मिश्रा ने। गाने के बोल और संगीत को नए तरीके से तैयार किया गया है।
अनु मलिक ने ओरिजनल गाने का म्यूजिक दिया था, जिसे जावेद अख्तर ने लिखा था। इस बार गाने को मिथुन ने तैयार किया है और गाने के बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। इस गाने का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे थे क्योंकि इसके साथ लोगों की पुरानी यादें जुड़ी हैं। गाना कैसा है क्या इसमें पहले जैसी खूबसूरती है, पहले से बेहतर हुआ है या पहले वाला ज्यादा शानदार था आइए जानते हैं।
सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ पर फिल्माए इस गाने का अभी सिर्फ ऑडियो आया है। पुराने गाने से इमोशन्स जुड़े होने की वजह से तुरंत नया गाना लोगों को पसंद आने में वक्त लगे। गाने में 4 सिंगर होने की वजह से थोड़ा बिखरा हुआ सा लगता है। हो सकता है वीडियो आने के बाद गाने की खूबसूरती बढ़ जाए। रूप कुमार राठौड़ और सोनू निगम की आवाज में ये गाना सुनने की आदत है इसलिए सोनू निगम को सुनना तो सुकून देता है। अरिजीत, दिलजीत और विशाल मिश्रा की आवाज गाने को चार चांद लगा रही है।
ये गाना अभी सिर्फ ऑडियो प्लेटफॉर्म पर आए हैं, आप इसे यहां सुन सकते हैं।
