23 जनवरी 2026 को मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसके साथ ही दर्शक एक बार फिर 1997 की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ की यादों में खो गए। जेपी दत्ता की इस आइकॉनिक फिल्म ने भारतीय सैनिकों की वीरता को जिस संवेदनशीलता और गर्व के साथ बड़े पर्दे पर उतारा था, वह आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है।

‘बॉर्डर’ सिर्फ जंग और सरहद तक सीमित नहीं थी, बल्कि इसमें सैनिकों और उनके परिवारों के बीच के इमोशनल कनेक्शन को भी बेहद प्रभावशाली ढंग से दिखाया गया था। इसी नॉस्टैल्जिया को साथ लेकर दर्शक ‘बॉर्डर 2’ देखने पहुंचे, जहां फिल्म के क्लाइमैक्स में उन्हें एक खास सरप्राइज देखने को मिला।

फिल्म के आखिरी हिस्से में सुनील शेट्टी, सुदेश बेरी, अक्षय खन्ना और पुनीत इस्सर की झलक दिखाई जाती है, जिसने थिएटर में मौजूद दर्शकों को भावुक कर दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया और सवाल उठने लगे कि क्या यह कैमियो हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘धुरंधर’ की सफलता के बाद जोड़ा गया है।

‘हम उनकी कंपनी और…’, ‘बॉर्डर 2’ की सक्सेस के बाद निर्माता भूषण कुमार ने ‘बॉर्डर 3’ को लेकर दिया अपडेट

दरअसल, ‘धुरंधर’ में रहमान डकैत के किरदार में अक्षय खन्ना की दमदार परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया था, जिसके चलते यह अटकलें और तेज हो गईं। हालांकि, अब मेकर्स ने इन सभी कयासों पर विराम लगा दिया है।

‘बॉर्डर 2’ के को-प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने न्यूज 19 से बातचीत में साफ किया कि इस तरह की फिल्म में अचानक कोई सीन नहीं जोड़ा जा सकता। उन्होंने कहा कि यह कैमियो पहले से ही स्क्रिप्ट का हिस्सा था। भूषण कुमार ने माना कि इसकी शूटिंग भले ही ‘धुरंधर’ की रिलीज के बाद हुई हो, लेकिन यह फैसला अचानक नहीं लिया गया था।

वहीं, फिल्म के निर्देशक अनुराग सिंह ने बताया कि इस हिस्से की शूटिंग 10-11 दिसंबर को की गई थी और इसे ‘बॉर्डर’ को ट्रिब्यूट के तौर पर फिल्म में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि यह शुरू से ही कहानी का हिस्सा था और जो दर्शक फिल्म खत्म होने के बाद थिएटर में रुके रहेंगे, उन्हें यह सुनहरा मौका जरूर देखने को मिलेगा।

‘उत्साह सिर्फ 10-15 मिनट रहा’, बादशाह ने 12.45 करोड़ की रोल्स-रॉयस खरीदने के फैसले को बताया इम्पल्सिव, बोले- आज भी प्राइस…