ऐसा लगता है कि पद्मावती पर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस विवाद ने जहां पूरी फिल्म बिरादरी को एकसाथ खड़ा कर दिया है वहीं बोनी कपूर इसपर किसी तरह की टिप्पणी करने से और इसका समर्थने करने से बचते हुए दिखाई दिए। गोवा में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म महोत्सव की ओपनिंग सेरेमनी के रेड कार्पेट पर जब बोनी कपूर से दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावती के बारे में टिप्पणी करने को कहा गया तो उन्होंने कहा- देखिए पद्मावती मेरी फिल्म नहीं है।
अंकुर पाठक ने ट्विटर पर लिखा- जब इफ्फी में रेड कार्पेट पर पद्मावती के बारे में पूछा गया तो प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने कहा- देखिए पद्मावती मेरी फिल्म नहीं है। एकता दिखाने का शानदार तरीका। एक वरिष्ठ प्रोड्यूसर की तरफ से इस तरह की टिप्पणी चकित करनेवाली है। कुछ ही देर बाद श्रीदेवी के पति को लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। भीखू म्हात्रे नाम के यूजर ने लिखा- इनकी बेटी की फिल्म कुछ महीनों बाद रिलीज होने वाली है। इसलिए उस समय तक वो किसी की भी खुशामदी कर सकते हैं।
When asked about the Padmavati row, producer Boney Kapoor on IFFI red carpet said, “Padmavati is, well, not my film.” Great way to show solidarity.
— Ankur Pathak (@aktalkies) November 20, 2017
His daughters movie is about to be released in a few months .. so he will bootlick anyone or anything till that time
— Bhiku Mahtre (@Bhiku_mahtre) November 20, 2017
नीलम जोशी नाम की यूजर ने लिखा- अतीत में उनकी फिल्में वित्तिय मुद्दों में फंस चुकी हैं। हो सकता है कि वो दूसरे निर्देशक/ प्रोड्यूसर्स की फिल्म को परेशानी में देखकर खुश होंगे। वो एक कायर और असंवेदनशील शख्स हैं। रोहन इस्लाम ने लिखा- रीढ़विहीन शख्स। बोनी कपूर के इस जवाब से लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में लोग फिल्म को लेकर दो हिस्सों में बंटे हुए हैं।
His films in the past have run into financial issues. Quite sure he must be happy that other director/producer’s films face huge problems too. He is a coward and an insensitive person too.
— Neelam Joshi (@Nilzrav) November 20, 2017
https://twitter.com/phusmontor/status/932576749589630976
जहां एक तरफ पद्मावती ने राजनीतिक रंग ले लिया है और राजपूत संगठन फिल्म का विरोध कर रहे हैं वहीं लगता है कि शाहिद कपूर को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। उनका मानना है कि फिल्म रिलीज होगी और उसे सभी लोग पसंद करेंगे। एक्टर का कहना है कि इस तरह की परिस्थितियां उड़ता पंजाब की रिलीज के समय पर भी थीं लेकिन फिल्म रिलीज हुई और लोगों ने उसे सराहा भी।