रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है।
अनुराग कश्यप की ‘बॉम्बे वेलवेट’ का ट्रेलर देखकर यह साफ पता चल रहा है कि फिल्म की कहानी 60 के दशक की है। रणबीर कपूर का किरदार जॉनी का है तो वहीं अनुष्का सिंगर रोजी का रोल प्ले कर रही हैं।
फिल्म के पोस्टर पर लिखा टैग ‘स्मार्ट तो साला मुंबई में पैर रखते ही सब हो जाता है’ लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
इस फिल्म में रणबीर और अनुष्का के अलावे करण जौहर, केके मेनन, विवान शाह, मनीष चौधरी, सिद्धार्थ बासु और रवीना टंडन की भी मुख्य भूमिका है।
The BigShot love story of Johnny Balraj & Rosie.#BombayVelvetTrailer out tmrw @8.30 AM. #RanbirKapoor @AnushkaSharma pic.twitter.com/bcY7zDDUBj
— MEERA (@AnushkaSharma) March 18, 2015
इस फिल्म के ज़रिए करण जौहर पहली बार बतौर विलेन दर्शकों का मनोरंजन करते नज़र आएंगे।