अभिनेता बोमन ईरानी दादा बन गए हैं । उनके पुत्र दनेश और पुत्रवधु रिया अपने पहले बच्चे के माता..पिता बने हैं। रोमांचित दादा बोमन ईरानी ने परिवार में नये मेहमान के आने की घोषणा ट्वीट करके की।
56 वर्षीय मुन्ना भाई अभिनेता ने ट्वीट किया, ‘‘मेरी पुत्रवधु आज मां बन गई है। मेरा पुत्र अब पिता बन गया है। मेरी पत्नी दादी और मैं दादा बन गया हूं।’’