बॉलीवुड स्टार अजय देवगन के निर्देशन में बनी फिल्म शिवाय का नया गाना ‘बोलो हर हर हर’ रविवार को वीडियो के साथ रिलीज कर दिया गया। 28 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में अजय ने अभिनय और निर्देशन दोनों ही काम किए हैं। फिल्म का नया गाना मंत्रोच्चारण जैसी फील और शिव वंदना जैसे म्यूजिक इफैक्ट्स के साथ कंपोज हुआ है। गाने को गाया है मोहित चौहान, सुखविंदर सिंह, मेघा श्रीमन और डैल्टन ने, हालांकि संगीत के मामले में इतने सारे लोगों के तालमेल के मुकाबले वीडियो में आपको तकरीबन 3.30 मिनट तक सिर्फ अजय देवगन ही स्क्रीन पर दिखाई देते रहेंगे। गाने के लिए बेहद लोकप्रिय ‘बादशाह’ ने रैप किया है।

फिल्म के बारे में बातचीत के दौरान अजय ने बताया कि फिल्म किसी विशिष्ट धर्म या जाति के बारे में नहीं है। मैं फिल्म में शिव का किरदार नहीं निभा रहा हूं। यदि आप गाने की लाइन पर भी गौर करेंगे, ‘जिसके भीतर बसा शिवाय’, मतलब जिसके दिल में शिव को रखा है। फिल्म में भी मेरा किरदार बैठा हुआ, ध्यान लगाता हुआ या तपस्या करता हुआ दिखाई नहीं देता है। बस उसने पूरे शरीर पर शिव के टैटू बनवा रखे हैं और उसका नाम ‘शिवाय’ है। फिल्म में अजय के साथ इरिका कार और सायेशा सिंघल भी दिखाई देंगी। शिवाय के साथ ही फिल्ममेकर करण जौहर की रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ भी रिलीज हो रही है। देखना यह है कि कौन सी फिल्म किसको पटखनी देती है।

READ ALSO: करण जौहर से शिवाय की टक्कर पर बोले अजय देवगन- दूसरों की फिल्म पर सोचकर समय बर्बाद नहीं करता

अजय देवगन का नया गाना ‘बोलो हर हर हर’ देखने के लिए क्लिक करें- https://goo.gl/EGN8O8