अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में आज भी नए नवेले कलाकारों को पानी पिला देने वाले ऋषि कपूर रविवार (04 सितंबर) को 64 साल के हो गए। इस मौके पर पूरे बॉलीवुड ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इतना ही नहीं बॉलीवुड के सितारों में से एक ने उन्हें ऐसा तोहफा दिया जो कि ‘बॉबी’ के इस सितारे को जरूर पसंद आया होगा। ऋषि कपूर के बेटी ऋधिमा ने अपनी बेटी समारा की तस्वीर पोस्ट की जिसमें ऋषि उसके साथ केक काट रहे हैं। मालू हो कि ऋषि तकरीबन 40 साल से बॉलीवुड का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने मेरा नाम जोकर, बॉबी, खेल-खेल में, हम किसी से कम नहीं, कर्ज और प्रेम रोग जैसी हिट फिल्में दी हैं। ऋषि की आखिरी फिल्म कपूर एंड संस थी जिसमें उन्होंने एक बुजुर्ग व्यक्ति का किरदार निभाया था।
आइए आपको बताते हैं कि Twitter पर बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें किस तरह बर्थडे विश किया है। शुरुआत करते हैं बिग बी से…
T 2369 – Happy Birthday Chintu ji .. love and happiness always .. Chintu, we did some great films together !! pic.twitter.com/gg3Nha6EcQ
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 4, 2016
अमिताभ बच्चन ने लिखा है- हैप्पी बर्थडे चिंटू ची… प्यार और खुशिया हमेशा… चिंटू, हमने साथ में कई शानदार फिल्में की हैं।
https://twitter.com/SimplySajidK/status/772305599203717120?ref_src=twsrc%5Etfw
साजिद खान ने लिखा- हैप्पी बर्थडे ऋषि कपूर, एक दोस्त जिसकी मैं बहुत तारीफ और सम्मान करता हूं… ट्विटर पर आपका राज है सर… ट्वीट करते रहिए।
Happy bday @chintskap Wish you all the joy n happiness in the world .. You keep inspiring and entertaining sir film after film .. Love xo
— Huma Qureshi (@humasqureshi) September 4, 2016
हुमा कुरैशी ने लिखा- हैप्पी बर्थडे ऋषि कपूर। आपको दुनिया भर की खुशियां और मजा मुबारक हो… आप फिल्मों के बाद फिल्में बनाते जाइए और हमारा मनोरंजन करते रहिए।
Happy birthday to the coolest!! Have a great day @chintskap. Lots of love.
— Abhishek ???????? (@juniorbachchan) September 4, 2016
अभिषेक बच्चन ने लिखा- सबसे कूल आदमी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। दिन मुबारक हो ऋषि कपूर। बहुत सारा प्यार।
Happy Birthday @chintskap sir .. So much to learn from you … Glad that I got a chance to work with you – much love pic.twitter.com/gqU3uhYwI9
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) September 4, 2016
रितेश देशमुख ने लिखा- हैप्पी बर्थडे ऋषि कपूर सर… आपसे बहुत कुछ सीखा… मेरा सौभाग्य है कि मुझे आपके साथ काम करने का मौका मिला- बहुत सा प्यार।
@chintskap #happybday to my all time fav actor & human being. pic.twitter.com/iAFiEAGij9
— kunal kohli (@kunalkohli) September 4, 2016
कुनाल कोहली ने लिखा- मेरे प्रिय एक्टर और इंसान को जन्मदिन मुबारक हो।
Happy birthday to my childhood crush @chintskap No1 can still do a song like you did! Rajesh lehr ko habiba ka salaam?( in joke)
— TheFarahKhan (@TheFarahKhan) September 4, 2016
फराह खान ने लिखा- मेरे बचपन के क्रश ऋषि कपूर को जन्मदिन मुबारक हो… आज भी कोई आप जैसा गाना नहीं कर सकता।
