अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में आज भी नए नवेले कलाकारों को पानी पिला देने वाले ऋषि कपूर रविवार (04 सितंबर) को 64 साल के हो गए। इस मौके पर पूरे बॉलीवुड ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इतना ही नहीं बॉलीवुड के सितारों में से एक ने उन्हें ऐसा तोहफा दिया जो कि ‘बॉबी’ के इस सितारे को जरूर पसंद आया होगा। ऋषि कपूर के बेटी ऋधिमा ने अपनी बेटी समारा की तस्वीर पोस्ट की जिसमें ऋषि उसके साथ केक काट रहे हैं। मालू हो कि ऋषि तकरीबन 40 साल से बॉलीवुड का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने मेरा नाम जोकर, बॉबी, खेल-खेल में, हम किसी से कम नहीं, कर्ज और प्रेम रोग जैसी हिट फिल्में दी हैं। ऋषि की आखिरी फिल्म कपूर एंड संस थी जिसमें उन्होंने एक बुजुर्ग व्यक्ति का किरदार निभाया था।

आइए आपको बताते हैं कि Twitter पर बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें किस तरह बर्थडे विश किया है। शुरुआत करते हैं बिग बी से…

अमिताभ बच्चन ने लिखा है- हैप्पी बर्थडे चिंटू ची… प्यार और खुशिया हमेशा… चिंटू, हमने साथ में कई शानदार फिल्में की हैं।

https://twitter.com/SimplySajidK/status/772305599203717120?ref_src=twsrc%5Etfw

साजिद खान ने लिखा- हैप्पी बर्थडे ऋषि कपूर, एक दोस्त जिसकी मैं बहुत तारीफ और सम्मान करता हूं… ट्विटर पर आपका राज है सर… ट्वीट करते रहिए।

हुमा कुरैशी ने लिखा- हैप्पी बर्थडे ऋषि कपूर। आपको दुनिया भर की खुशियां और मजा मुबारक हो… आप फिल्मों के बाद फिल्में बनाते जाइए और हमारा मनोरंजन करते रहिए।

अभिषेक बच्चन ने लिखा- सबसे कूल आदमी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। दिन मुबारक हो ऋषि कपूर। बहुत सारा प्यार।

रितेश देशमुख ने लिखा- हैप्पी बर्थडे ऋषि कपूर सर… आपसे बहुत कुछ सीखा… मेरा सौभाग्य है कि मुझे आपके साथ काम करने का मौका मिला- बहुत सा प्यार।

कुनाल कोहली ने लिखा- मेरे प्रिय एक्टर और इंसान को जन्मदिन मुबारक हो।

फराह खान ने लिखा- मेरे बचपन के क्रश ऋषि कपूर को जन्मदिन मुबारक हो… आज भी कोई आप जैसा गाना नहीं कर सकता।