बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन की 16 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म ‘पिंक’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। शूजीत सरकार की यह फिल्म समाज में महिलाओं के प्रति बढ़ते लैंगिक हिंसा और कुरीतियों पर चोट करती है। लेकिन क्या इस सबसे इतर आपको यह मालूम है कि फिल्म में एक बेहद बुजुर्ग वकील का किरदार निभाने वाले अमिताभ ने एक नया लुक ले लिया है। अमिताभ ने यह लुक लिया है उनके आने वाले अगले टीवीसी (टेलीविजन कॉमर्शिल) के लिए। अमिताभ ने अपने इस नए लुक की तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल और फेसबुक अकाउंट से शेयर की है। उन्होंने इमेज के साथ लिखा- मेरा नया लुक। शुरू करें प्रोग्राम। फैमिली झिंगालाला। टाटा स्काई 7 दिन बाकी… Badumba.

यदि उनका काम इसकी मांग करता है तो 73 वर्षीय अमिताभ अब भी अपने लुक्स के साथ प्रयोग करने से पीछे नहीं हटते। आपको उनकी फिल्म ‘झूम बराबर झूम’ और ‘पा’ में उनका लुक तो याद ही होगा। गौरतलब है कि अमिताभ की फिल्म पिंक दर्शकों के बीच खूब लोकप्रिय हो रही है। फिल्म में अमिताभ के साथ अभिनेत्री तापसी पन्नु, अंगद बेदी, कीर्ति कुल्हरि, एंड्रिया और पीयुष मिश्रा भी हैं। पीयुष ने फिल्म अपोजिशन के वकील की भूमिका निभाई है। राज रीबूट के मुकाबले पहले दिन एक धीमी शुरुआत करने के बाद अमिताभ की फिल्म पिंक अब अच्छा पिक अप ले चुकी है और रविवार तक 21.51 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

[jwplayer 6AVSZMgl]

Read Also: ‘पिंक’ की एक्ट्रेस बोली- दुखद है कि लोग अभी भी पुरुष-महिला की बराबरी की बात करते हैं