बॉलीवुड स्टार सलमान खान अपने गुड लुक्स और शानदार फिजीक के लिए जाने जाते हैं। उनकी शायद ही कोई ऐसी फिल्म हो जिसमें डायरेक्टर ने उन्हें कम से कम एक बार शर्टलेस न कराया हो। उनके फैन्स में हर उम्र और तबके के लोग शामिल हैं। थिएटर्स में उनके शर्ट उतारने पर खूब सीटियां और तालियां बजती हैं। लेकिन सलमान को इस बार कोई ऐसा मिला है जिसकी फिजीक देख कर सल्लू भी इंप्रेस हो गए। संयोगवश यह शख्स भी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा है। सलमान ने इस स्टार की तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट की है। ‘सुल्तान’ से पहले रिलीज हुई सलमान की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में दिखाई दिए इस एक्टर से सलमान जिंदगी में फिटनेस गोल्स के लिए प्रेरणा ले रहे हैं। सलमान ने ट्वीट के साथ लिखा है। “ऊपर वाला बॉडी बिल्डर्स की खैर करे।”
सलमान ने इस तस्वीर को ट्विटर और इंस्टाग्राम दोनों से पोस्ट किया है। पीछे से क्लिक की हुई इस तस्वीर को देख कर पहले तो कई लोग अंदाजा नहीं लगा पाए कि यह उम्रदराज स्टार आखिर कौन है। लेकिन इसका जवाब लोगों को तब मिल गया जब सलमान के ट्वीट पर अनुपम खेर का जवाब आया, “मेरी तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट करने के लिए शुक्रिया सलमान खान। तुम्हारा कमेंट अच्छा लगा। जय हो।” जो भी हो बहरहाल लोगों को सलमान के इस ट्वीट के जरिए एक्टिंग के जाने माने सूरमा अनुपम खैर का एक और लुक देखने को मिल गया। क्योंकि बहुत से लोगों ने अनुपम का यह रूप अब तक नहीं देखा था।
Uper walla body builders ki kher Karen @AnupamPkher pic.twitter.com/qxjNWeQLwo
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 26, 2016