Rakhi Sawant Deepak kalal controversy on Marriage: अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाली राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने हाल ही में एक एनआरआई से चुपचाप शादी कर ली। अब ताजा खबर ये है कि दीपक कलाल (Deepak Kalal) ने राखी पर अपना गुस्सा निकाला है। ये वही दीपक हैं जिनके साथ मिलकर 2018 में राखी ने शादी का ड्रामा रचा था। अब राखी की शादी की खबर के बाद दीपक ने धमकी दी है कि अगर उनके 4 करोड़ रुपये नहीं लौटाए तो वह उनकी लाइफ खराब कर देंगे। जवाब में राखी ने भी कहा, ‘मैं पतिव्रता हूं, तुझे दुर्गा का रूप दिखाउंगी और मैंने जो राधे मां का त्रिशूल छिपा कर रखा था उसी से तेरा वध करूंगी।’
इससे पहले दीपक ने एक वीडियो में कहा था— ‘राखी सावंत ये मंगलसूत्र देख रही है ना। यही वो मंगलसूत्र है, जो पूरे मीडिया के सामने तूने मेरे गले में फांसी थी और अभी जो तूने चुपचाप शादी की है ना, पहले क्या बोली थी मीडिया से कि दीपक कलाल से ही शादी करूंगी। पूरे 4 करोड़ रुपये दिए थे मैंने तुझे पूरे चार करोड़। वो भी गिन-गिन कर बोरी भर-भर के। लेकिन क्या किया तूने खा गई, निगल गई। दीपक कलाल का पैसा खा गई। राखी अगर तूने चार दिन के अंदर मेरे पैसे नहीं लौटाए, तो लाइफ खराब कर दूंगा।’ राखी सावंत ने भी इस वीडियो को अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है।
दीपक कलाल के इस धमकी के बाद जवाब में राखी सावंत ने भी एक वीडियो पर सोशल अकाउंट पर जारी किया। इसमें उन्होंने कहा, ‘जिस तरह सावित्री अपने पति के प्राण यमराज से छीन लाई थी। वैसे ही आज तूने मेरे पति के खिलाफ बोला है। मैं कौन हूं, एक पतिव्रता। तू किसी भी पाताल में छिप जा, तुझे ढूंढ निकालूंगी। तूने मेरा अभी तक अच्छा रूप देखा है। अब तू मेरा काली का रूप देखेगा। मैं तूझे पाताल से भी ढूंढ निकालूंगी और पटक पटक कर अपने राधे मां के त्रिशूल से मारूंगी।’