बॉलीवुड के मशहूर फोटोग्राफर जगदीश कांबले उर्फ जगदीश औरंगाबादकर ने कथित तौर पर उनके गुड़गांव स्थित घर पर गुरुवार सुबह आत्महत्या कर ली। 65 वर्षीय इस फोटोग्राफर की लाश उनके घर में पंखे से लटकती मिली। अंग्रेजी साइट फिल्मीमंकी की खबर के मुताबिक यह घटना 9 बजे से 12.30 बजे के बीच हुई। बता दें कि एक साल पहले पत्नी और बच्चों के प्रॉपर्टी संबंधी विवाद में छोड़ कर चले जाने के बाद से जगदीश अकेले ही यहां पर रह रहे थे।
Read Also: बिग बॉस 10: ‘बाप पे मत जाना’ से लेकर ‘सारा-अली की शादी’ तक, जानिए शो में अब तक के सबसे बड़े विवाद
वरानी पुलिस को घटनास्थल से 6 अलग-अलग भाषाओं में लिखे सुसाइड लेटर मिले हैं, जो कि उन्होंने कथित रूप से अपने अलग-अलग दोस्तों के लिए लिखे हैं। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच चल रही है।
