बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करते हुए अमिताभ बच्चन की फिल्म ने तीन दिन के भीतर 21.51 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म की कहानी महिलाओं की रोजमर्रा की जिंदगी में आने वाली दिक्कतों और समाज में पुरुष-स्त्री के बीच किए जाने वाले फर्क पर तगड़ा कटाक्ष करती है। इन्हीं कारणों के चलते फिल्म कुछ ही मिनटों के बाद आपको खुद से जुड़ने पर मजबूर कर देती है। फिल्म को तगड़ी माउथ-टू-माउथ पब्लिसिटी मिल रही है जिसके चलते फिल्म की कास्ट को भी प्रमोशन के लिए बहुत ज्यादा भागदौड़ की जरूरत नहीं पड़ रही है। शुक्रवार (16 सितंबर) को फिल्म राज रीबूट के साथ रिलीज हुई पिंक ने पहले तो एक धीमी शुरुआत की और पहले दिन महज 4.332 करोड़ की ही कमाई कर सकी। इसके बाद शनिवार को फिल्म ने पिक अप लिया और 7.65 करोड़ की कमाई करके कुल 11.97 के आंकड़े पर पहुंच गई। और रविवार को फिल्म ने अब तक की सबसे ज्यादा यानि 9.54 करोड़ की कमाई करके आंकड़े को 21.51 करोड़ पर पहुंचा दिया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का मानना है कि भारत में फिल्म बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नु की अदाकारी को क्रिटिक्स से खूब तारीफें मिली हैं। शुक्रवार (16 सितंबर) को रिलीज के बाद फिल्म ने धीमी शुरुआत की और सिनेमाघरों में तकरीबन 25 प्रतिशत सीटों को भरने में कामयाब रही। बता दें कि पहले दिन राज रीबूट का कलेक्शन पिंक से ज्यादा रहा था जिसके चलते यह माना जा रहा था कि अच्छी पटकथा और अभिनय के चलते भी पिंक कमाई के मामले में अभिनेता इमरान हाशमी स्टारर फिल्म राज रीबूट से पीछे रह जाएगी।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने पहले ही इस बात का अनुमान लगा लिया था कि फिल्म शनिवार और रविवार को जंप लेगी और बिजनेस ग्राफ में उछाल आएगा। फिल्म में अमिताभ, तापसी और उनकी को-एक्टर कीर्ति कुल्हारी, अंदग बेदी और अंदेरा तैरंग ने अच्छा काम किया है। फिल्म का निर्देशन किया है अपराजिता तुमी, अंतहीन और अनुरनन जैसी बंगाली फिल्मों में अपने काम के लिए मशहूर अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने। फिल्म में दिखाई गई परिस्थितियां और हालात तार्किक और संबद्ध हैं। एक इंटर्व्यू के दौरान अमिताभ बच्चन ने कहा कि जब भी उनके घर की कोई महिला बाहर जाती है तो वह देर रात तक जागते रहते हैं जब तक कि वह घर वापस नहीं आ जाती।

Read Also: सलमान खान ने भांजे आहिल के साथ खिंचवाई तस्वीर, गले में जूते टांगे नजर आए दबंग खान

Amitabh Bachchan, Shoojit Sircar, Pink, Pink Amitabh Bachchan, amitabh bachchan pink, Pink Shoojit Sircar, shoojit sircar pink, Pink Aniruddha Roy Chaudhary, aniruddha rou chaudhary pink, Shoojit Sircar Amitabh Bachchan
फिल्म का निर्माण फिल्म ‘पिकू’ के निर्देशक शूजीत सरकार द्वारा किया जा रहा है।