बॉलीवुड गीतकार जावेद अख्तर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में जावेद अख्तर ने म्यूजिक कंपोज़र वाजिद खान की मौत पर अपना शोक प्रकट करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘यह विश्वास करना बहुत मुश्किल है कि हंसने मुस्कुराने वाला और जिंदगी को जिंदा दिली से जीने वाला, वाजिद एक युवा प्रतिभाशाली संगीतकार अकस्मात मौत के मुंह में समा गया ये अन्याय लगता है।’ जावेद के इस ट्वीट पर एक महिला ने तंज कसते हुए कमेंट किया, ‘हां पता नहीं कैसे कोरोना हो गया उनको, जबकि टिक टॉक पर मौलाना कहते हैं कि अल्लाह के बंदों को कोरोना छू भी नहीं सकता है।’

जिसके बाद जावेद मे उस महिला को रिप्लाई कर उसकी बोलती बंद कर दी। उन्होंने लिखा, ‘टिक टॉक के मौलाना तो कुछ भी बकवास करते हैं। तुम में कोई इंसानियत है या नहीं एक युवा प्रतिभाशाली और भला इंसान मर गया और तुम मजाक कर रही हो। अफसोस कोई इतना भी गिर सकता है।’ गौरतलब है कि म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान की बीते दिन किडनी की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। इसके अलावा उनका कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव आया था। वहीं वाजिद की मौत के बाद अब उनकी मां रजीना खान का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला है। वो अस्पताल में अपने बेटे की तीमारदारी कर रही थीं।

वहीं बात करें अगर जावेद अख्तर की तो जावेद सोशल मीडिया पर अपनी बात मुखर रूप से रखते हुए नजर आते हैं। हाल ही में पिंजरा तोड़’ नाम के नारीवादी समूह की संस्थापक देवांगना कलिता और नताशा नरवाल की गिरफ्तारी को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने लिखा था, ‘जब देश कोरोना के कारण मजदूरों के पलायन, बेरोजगारी और भूख से जूझ रहा है, वहीं गृह मंत्रालय सीएए के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों को गिरफ्तार करने में व्यस्त है।’ जावेद अपने इस ट्वीट के बाद ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए थे।

ट्रोलर्स के अलावा फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी जावेद अख्तर पर निशाना साधते हुए उनका ट्वीट शेयर कर लिखा, ‘ईद मुबारक जावेद साहब। देश को प्रभावित करने वाले सभी प्रकार के वायरस के खिलाफ कार्रवाई करना सरकार का कर्तव्य है।’