बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन, अनिल कपूर, अनुपम खेर और शेखर कपूर आदि ने इस्तांबुल हवाईअड्डे पर हुए आतंकी हमले में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी। इस्लामिक स्टेट समूह के तीन संदिग्ध आत्मघाती हमलावरों ने कल इस्तांबुल अतातुर्क हवाईअड्डे के अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल पर हमला किया जिसमें 41 लोग मारे गये और कई अन्य घायल हो गये। अनिल कपूर ने लिखा कि इस्तांबुल हवाईअड्डे पर हुए जघन्य हमले के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए मेरी प्रार्थना । ये दुनिया कहां आ गयी है।
अपने बेटों रेहान और रेधान के साथ अफ्रीका में छुट्टी मना रहे रितिक भारत लौट रहे थे तभी इस्तांबुल हवाईअड्डे पर उनकी कनेक्टिंग उड़ान छूट गयी और वह हमले से कुछ घंटे पहले तक वहां अटके रहे।
भारत पहुंचने के बाद रितिक ने ट्वीट किया, ‘‘इस्तांबुल में कनेक्टिंग उड़ान छूट गयी और हवाईअड्डे पर ही अटक गये क्योंकि अगली उड़ान अगले दिन थी लेकिन इकनॉमी श्रेणी में टिकट लिया और जल्दी उड़ान भरी।’’ अभिनेता ने मदद के लिए हवाईअड्डे के कर्मचारियों का शुक्रिया अदा किया और अपने प्रशंसकों से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने को कहा। अभिनेता आयुष्मान खुराना ने ट्वीट किया, ‘‘इस्तांबुल हमला एक बार फिर याद दिलाता है कि हमें इस दुनिया को बदलने के लिए बहुत कुछ करने की जरूरत है।’’ अभिषेक बच्चन ने पोस्ट किया, ‘‘इस्तांबुल इस घड़ी में मजबूत रहे। हमारी दुआएं आपके साथ हैं।’’
अभिनेता अनुपम खेर, अर्जुन कपूर और अदाकारा श्रद्धा कपूर ने भी हमले की निंदा करते हुए मृतकों और उनके परिजनों के लिए दुआएं कीं।