बॉलीवुड फिल्ममेकर अशोक पंडित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो अक्सर अपने ट्वीट्स के जरिए सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में अशोक पंडित ने चीन के खिलाफ बने एक यूजर के वीडियो को टिक टॉक से हटाने को लेकर ट्विटर पर लिखा, ‘अफसोस की बात है कि फ्रीडम ऑफ स्पीच की दुहाई देने वाले लिबरल्स, शहरी नक्सली, लुटियंस मीडिया में से कोई भी इस बात पर सवाल नहीं खड़े करेगा। लेकिन सुरलीन कौर जैसे कॉमेडियन को जरूर सपोर्ट करते दिखेंगे।’ उनके इस ट्वीट के बाद लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं।

कुछ यूजर्स ने तो फिल्ममेकर अशोक पंडित से ही सवाल पूछ डाला। एक यूजर ने लिखा ‘आप इस बारे में भारत सरकार से सवाल क्यों नहीं करते, सरकार में तो अर्बन नक्सली नहीं हैं।’
वहीं एक अन्य यूजर ने अशोक पंडित को अच्छी फिल्में बनाने की नसीहत देते हुए लिखा, ‘आप अच्छी फिल्में बनाई आज कल देश में एंटी हिन्दुस्म को लेकर इतनी फिल्में बन रही हैं आप भी कुछ हिन्दुओं के लिए क्यों नहीं बनाते हैं।’ वहीं कई यूजर्स कॉमेडियन सुरलीन कौर को भी री-ट्वीट्स के जरिए ट्रोल करते नजर आए।

दरअसल हाल ही में सुरलीन कौर पर आरोप लगा कि उन्होंने अपने एक कॉमेडी वीडियो में इस्कॉन को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इस वीडियो को देखने के बाद इस्कॉन फॉलोअर्स कॉमेडियन पर भड़कने लगे और उन पर भद्दी कॉमेडी करने का आरोप लगाया। इस मामले में इस्कॉन ने भी सुरलीन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इस्कॉन के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से कुछ पोस्ट री-ट्वीट किए गए, जिनमें शिकायत की कॉपी दिखाई दे रही है।

जिसके बाद इस मामले को बढ़ता देख Shemaroo कंपनी ने भी इस्कॉन से माफी मांगी ली। कंपनी ने ट्वीट कर लिखा, कि वो सुरलीन कौर के इस कमेंट से शर्मिदा हैं और इसके लिए माफी मांगते हैं। इसके अलावा Shemaroo ने कॉमेडियन सुरलीन से अपना करार भी तोड़ लिया है। वहीं फिल्मेमकर अशोक पंडित की बात करें तो वो ट्विटर पर काफी अग्रेसिव रहते हैं। हाल ही में उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष की क्लास लगाते हुए उन्हें झूठ गढ़ने वाला पत्रकार तक करार दे दिया था।