बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय पर फिल्ममेकर हंसल ने चुटकी ली है। दरअसल हाल ही में अमित मालवीय ने ट्वीट कर लिखा, ‘लुटियंस मीडिया के लगातार गुजरात पर निशाना साधने के बाद भी राज्य ने कोविड को अच्छी तरह से संभाला। जिसके बाद गर्व से गुजरातियों ने आलोचकों मुंह बंद कर दिया। नफरत फैलाने वाली अपनी राजनीति के लिए राज्य की छवि खराब करना बंद करो।’ बीजेपी आईटी सेल के चीफ का ये ट्वीट फिल्ममेकर हंसल मेहता को पसंद नहीं आया और उन्होंने चुटकी लेते हुए लिखा, ‘आप गरीबी के शिकार लोगों को हर कोई बदनाम करने के लिए साजिश करता रहता है। कोई बात नहीं बेटा रोते नहीं हैं।’
Oh ho… You poor victim. Everybody is out to malign you poor innocent puppy. Alelele beta rote nahi…alelelele https://t.co/rW1bSUDvqW
— Hansal Mehta (@mehtahansal) May 25, 2020
गौरतलब है कि ये पहला मौका नहीं है, जब हंसल मेहता ने बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय के खिलाफ मोर्चा खोला है। कुछ वक्त पहले भी हंसल मेहता ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर के अमित मालवीय पर को आडे़ हाथों लिया था। उन्होंने लिखा था, जब भी आपको ट्रोल किया जाए या गाली दी जाए तो रिप्लाई में अमित मालवीय को टैग करना मत भूलिएगा। जैसे को तैसा जवाब मिलना चाहिए…उन्हें भी ट्रोल करो’। मेहता ने अगले ट्वीट में लिखा, ‘अब तो अमित मालवीय पॉलिटिकल पोर्न प्रमोट करने लगे हैं, जिसकी अलग-अलग कैटेगरीज भी हैं और इसके लिए बाकायदा लोगों को हायर कर रखा है, जिसे ट्रोल्स कहा जाता है।’
हंसल के ट्वीट पर एक यूजर ने जवाब देते हुए लिखा, ‘अगर कोई गाली दे रहा है और आप उसे सुनना बंद कर दें तो वह खुद ही निराश होकर चला जाएगा, लेकिन अगर आपने भी गाली दी तो बात बढ़ेगी…।’ इस ट्वीट का जवाब देते हुए मेहता ने लिखा था, ‘दोस्त, दुख इस बात का है कि हमेशा हमें कहा जाता है कि रहने दो, उनके साथ मत लड़ो, कोई फायदा नहीं है, सब ऐसे ही है… कब तक आदमी ऐसे ही ज़हर के घूट पीता रहे? ऐसी खामोशी से बेहतर तो मौत है। अब वक़्त आ गया है अमित मालवीय जैसे नफरत के सौदागर को करारा जवाब देने का…।’
आपको बता दें कि हंसल मेहता उन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज में शामिल हैं, जो केंद्र में मोदी सरकार की नीतियों की खुलकर आलोचना करते रहे हैं और सोशल मीडिया पर मुखर होकर लिखते रहे हैं। हालांकि इसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल्स का सामना भी करना पड़ा है।