मुंबई: अपना 72वां जन्मदिन मना रहे अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड की हस्तियों ने उनके जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी है।
बॉलीवुड के कई सितारों ने महानायक के प्रति अपने प्यार को व्यक्त करने के लिए और उनकी प्रशंसा करने के लिए ट्विटर का इस्तेमाल किया है।
प्रियंका चोपड़ा और करण जौहर जैसी हस्तियों ने अमिताभ बच्चन को अपना पसंदीदा हीरो बताते हुए उनके लिए लंबे और स्वस्थ्य जीवन की कामना की है।
प्रियंका चोपड़ा ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘‘सीनियर अमिताभ को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। हम सब की प्रेरणा बनने के लिए धन्यवाद…. हमेशा स्वस्थ और खुश रहें।’’
फिल्म निर्माता और अमिताभ बच्चन के पारिवारिक दोस्त करण जौहर ने लिखा, ‘‘सीनियर बच्चन के लिए बहुत सारा सम्मान और प्रशंसा। जन्मदिन मुबारक हो अमित अंकल, हमलोग भाग्यशाली हैं कि हम आपके आसपास हैं।’’
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ सीनियर बच्चन को जन्मदिन की बधाई। हम सब को अपने काम से प्रेरणा देने के लिए बधाई। सच में आप सबसे अच्छे अभिनेता हैं।’’