इंटरनेशनल योगा दिवस के अवसर पर जहां कई लोगों ने योग किया वहीं योग करने में बॉलीवुड सेलेब्स भी पीछे नहीं रहे। इन सितारों ने अपनी योग करती तस्वीरों को शेयर किया है। 21 जून को दुनियाभर में चौथा योग दिवस मनाया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने करीब 55 हजार लोगों के साथ योगा किया। भारत में पिछले कई सालों से योग का चलन बढ़ा है।चौथे योग दिवस के मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. बुधवार सुबह से ही स्टार्स के योग करते हुए वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोत, शिल्पा शेट्टी से लेकर अदा शर्मा अपने फैन्स को इस खास मौके पर योगा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
कंगना रनौत फिलहाल लंदन में ‘मेंटल है क्या’ की शूटिंग कर रही हैं। वे इस चीज़ का खास ध्यान रखती हैं कि शूटिंग के चलते उनकी एक्सरसाइज़ पर कोई फर्क न पड़े। अक्सर उनकी शूटिंग रात में शुरू होती है और उन्हें सुबह चार बजे पैकअप करना पड़ता है लेकिन इसके बावजूद वे योग करना नहीं भूलती। दरअसल कंगना जिस होटल में रूकी हैं, उस होटल का जिम इतनी सुबह नहीं खुलता, ऐसे में सोने से पहले कंगना अपना योग का सेशन कंप्लीट करती हैं और फिर सोने जाती हैं। कंगना की डेडिकेशन से फिल्म की यूनिट भी काफी प्रभावित थी। गौरतलब है कि कंगना पिछले दस सालों से योग कर रही हैं।

वहीं शिल्पा शेट्टी ने भी इस मौके पर योग किया। शिल्पा पिछले 15 सालों से योग कर रही हैं। उन्होंने योग जब शुरू किया था उस समय वे सर्वाइकल स्पॉन्डलायटिस से जूझ रही थी और इसके बाद से ही योग उनकी फेवरेट एक्सरसाइज़ के तौर पर शुमार हो गया। अपने आकर्षक फिगर के लिए लोकप्रिय शिल्पा ने प्राणायाम और योगासन से जुड़े कई डीवीडीज़ भी रिलीज़ किए थे। पीएम मोदी ने कुछ साल पहले उन्हें विश्व योगा डे के अवसर पर इंवाइट भी किया था। शिल्पा, योग को शरीर के लिए बेहद फायदेमंद मानती हैं और वे नियमित रूप से योगा करती हैं।