बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के मुंबई रिसेप्शन में बॉलीवुड सितारे पहुंचे। इस रिसेप्शन में कई नामी गिरामी बॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत की। इस पार्टी में ऐश्वर्या राय बच्चन, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सारा अली खान, वरुण धवन, अर्जुन कपूर, अनुष्का शर्मा, खुशी कपूर, विक्की कौशल, रानी मुखर्जी, रवीना टंडन, मलाइका अरोड़ा, निमरत कौर समेत कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और एक्ट्रेस कंगना रनौत को पार्टी का निमंत्रण नहीं दिया गया था।
रणवीर दीपिका ने 14-15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में शादी की थी। इटली में शाही तरीके से रणवीर दीपिका ने दो हिंदुस्तानी रिवाजों के साथ शादी संपन्न की। कोंकणी और सिंधी रिवाजों के साथ दीपिका रणवीर शादी के बंधन में बंधे थे। रणवीर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में दीपिका की काफी तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि ‘सिर्फ 6 महीने बाद मुझे इस बात का एहसास हो गया था कि दीपिका ही मेरी लाइफ पार्टनर बनेगी, वो इतनी प्यारी और केयरिंग हैं, जिसे मैं शब्दों से बयां भी नहीं कर सकता हूं।’
रणवीर ने कहा था कि ‘दीपिका केवल देखने में ही खूबसूरत नहीं है बल्कि दिल से भी काफी सुंदर है, जिसने मुझे एहसास करा दिया था कि ये लड़की ही मेरे बच्चों की मां बनेगी। अब तो हमारे रिलेशन को 6 साल हो गए हैं, ये रिश्ता अब काफी मजबूत हो गया है, मैं इसके लिए ऊपर वाले का शुक्रिया अदा करता हूं जिसने मुझे दीपिका जैसी लड़की से मिलवाया।’ गौरतलब है कि दीपिका और रणवीर साथ में तीन सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं। ‘राम-लीला’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ नाम की इन तीनों फिल्मों को संजय लीला भंसाली ने ही डायरेक्ट किया था।