Dussehra Ravan Dahan 2018: दशहरा के मौके पर बॉलीवुड के कई स्टार्स ने अपने फैन्स को सोशल मीडिया पर बधाई दी है। काजोल ने इस खास मौके पर पारंपरिक ड्रेस पहनीं तो वहीं रवीना टंडन ने तोहफा मिलने की खुशी जाहिर की। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर सोनम कपूर तक ने सोशल मीडिया पर दशहरे को लेकर अपने विचार साझा किए हैं। बता दें कि इन दिनों बॉलीवुड में मी टू कैंपेन चर्चा में है। इस कैंपेन के तहत कई बड़े सितारों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लग चुका है। भारत में यौन उत्पीड़न के खिलाफ लड़ाई और मी टू कैंपेन के बीच बॉलीवुड सेलेब्स ने लोगों से न केवल बुराई पर अच्छाई चुने के अलावा महिलाओं का सम्मान करने की भी बात कही है।

सोनम कपूर ने फैन्स को दशहरे की शुभकामनाएं दी हैं। सोनम ने एक पोस्ट में लिखा- मेरी ओर से दशहरे की बधाई। अब रामलीला का आखिरी दिन है। अंधेरे पर उजाले की जीत है। उम्मीद करती हूं कि आप सभी का त्योहार खुशियों से भरा हो।

सोनम कपूर

शमा सिंकदर फैन्स को दी बधाई- शमा ने एक ट्वीट में लिखा- ‘जब भी आप किसी पर हंसें तो उसमें प्‍यार और अपनापन हो। आप सभी को हैप्‍पी दशहरा। ‘

शमा सिकंदर।

भूमि पेडनेकर– अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर साझा करते हुए अपने फैन्स को दशहरे की बधाई दी है।

 

भूमि पेडनेकर

काजोल- अभिनेत्री काजोल ने अपने इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह अपने फैन्स को दशहरे की बधाई देते हुए नजर आ रही हैं।

काजोल।

वरुण धवन- नवरात्रि के आखिरी दिन वरुण धवन को दुर्गा पूजा के पंडाल पर स्पॉट किया गया। वरुण के साथ अयान मुखर्जी भी नजर आए।

वरुण धवन।

देखें बॉलीवुड सेलेब्स के बधाई पोस्ट-