63 वें जिओ फिल्मफेयर अवॉर्ड का आयोजन मुंबई में शनिवार को किया गया। इस शानदार शाम में बॉलीवुड जगत की कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं। शो को बॉलीवुड के किंग खान यानी की शाहरुख खान और डायरेक्टर करण जौहर ने अलग अंदाज में होस्ट किया। फिल्म फेयर अवॉर्ड में बॉलीवुड जगत कई हस्तियां जिनमें इरफान खान, विद्या बालन, राजकुमार राव जैसे स्टार शामिल थे। अवॉर्ड फंक्शन में बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला भी नजर आईं। उर्वशी ब्लैक कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर शेयर की, जिसके बाद लोगों ने उर्वशी को ट्रोल करना शुरु कर दिया।

smoking, smoking in hindi, smoking effects in hindi, smoking effects on body in hindi, lung cancer in hindi, lung disease in hindi, lung cancer smoking in hindi, lung cancer causes in hindi, lung cancer symptoms in hindi, lung cancer treatment in hindi, lung cancer types in hindi, lungs cancer symptoms in hindi, various causes of lung cancer in hindi, jansatta
प्रतीकात्मक चित्र

उर्वशी ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, फिल्म फेयर अवॉर्ड में। लेडी इन ब्लैक। कैप्शन में उर्वशी ने हेट स्टोरी 4 का भी ज्रिक किया। तस्वीरें फिल्म 63 वें फेयर अवॉर्ड के रेड कॉरपेट की है। तस्वीरों में उर्वशी एक ब्लैक बोल्ड ड्रेस में नजर आ रही हैं। उर्वशी ने यह तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। जिसके बाद लोगों ने उनका मजाक बनाना शुरु कर दिया। फैंस ने कमेंट कर उर्वशी को ढंग से ड्रेस पहनने की हिदायत भी दी।

In @belluccio for #JioFilmfareAwards #2018 @reliancejio @filmfare Style architect : @julie.shaikh  @thelittlebaublebox x @elleryland x @proenzaschouler #ladyinblack #filmfare #hatestoryiv #hatestory4

A post shared by URVASHI RAUTELA Actor (@urvashirautelaforever) on

उर्वशी रौतेला अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उर्वशी के साथ एक्टर करण वाही भी नजर आने वाले हैं। पहले फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ इसी साल 2 मार्च को रिलीज होनी थी, लेकिन निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज को आगे खिसका दिया। जिसके बाद यह फिल्म 9 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म का फर्स्ट लुक जारी हो चुका है। फर्स्ट लुक को उर्वशी ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया था। बता दें कि फिल्म ‘हेट स्टोरी 3’ को दर्शकों ने पसंद किया था जिसके बाद निर्माताओं ने फिल्म का सीक्वेल बनाने की घोषणा की थी।