बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर ही तापसी हर मुद्दे पर अपनी राय खुलकर व्यक्त करती नजर आती हैं। हाल ही में तापसी ने लॉकडाउन की वजह से फिल्मों के बजट और एक्टर्स की फीस पर पड़ने वाले प्रभाव के चलते सैलरी कटौती होने की बात पर कहा, ‘अभी तो क्योंकि कोई शूटिंग नहीं हो रही है, तो कोई सैलरी नहीं मिल रही और अगर आगे इसमें कटौती होती है, तो मैं सैलरी में कटौती करवाने के लिए तैयार हूं।’ इसके अलावा तापसी ने ओटीटी प्लेटफार्म पर फिल्में सीधे रिलीज होने से थिएटर्स मालिकों में नाराजगी की बात को सही ठहराया है।
उन्होंने कहा, ‘मैं हैरान नहीं हूं कि थिएटर्स वाले लोग नाराज है। उनका गुस्सा जायज है लेकिन हमें इंतजार करना चाहिए और देखना चाहिए कि समय का पहिया किस तरह मुड़ता है। लेकिन थिएटर्स कभी बिजनेस से बाहर नहीं जाएंगे।’ गौरतलब है कि लॉकडाउन की वजह से सभी सिनेमा हॉल फिलहाल बंद पड़े हैं। ऐसे में कई फिल्ममेकर्स अपनी फिल्मों को ओटीटी प्लेटफार्म के माध्यम से रिलीज करने के बारे में विचार कर रहे हैं।
हाल ही में तापसी के बारे में खबर आई है कि वो बैडमिंटन प्लेयर मेथियस बो को डेट कर रही हैं। इस मामले पर जब एक इंटरव्यू में तापसी से पूछा गया तो उन्होंने इससे इनकार नहीं किया। उन्होंने कहा, ‘मैं यह किसी से छिपाना नहीं चाहती। मुझे यह स्वीकार करने में गर्व है कि मैं किसी को डेट कर रही हूं। मैं इस बारे में केवल खबरों में आने के लिए बात नहीं करूंगी क्योंकि इससे मेरी विश्वसनीयता और जो इतने साल मैंने कड़ी मेहनत करके हासिल किया है, को अलग तरह से लिया जाएगा।’
बता दें तापसी पन्नू को आखिरी बार अनुभव सिन्हा की फिल्म थप्पड़ में देखा गया था। हालांकि उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया था। वहीं उनकी आने वाले दिनों तापसी के प्रॉजेक्ट्स में ‘रश्मि रॉकेट’, ‘शाबाश मिट्ठू’, ‘हसीन दिलरुबा’ और ‘लूप लापेटा’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
