बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। स्वरा आए दिन कोई न कोई ट्वीट या पोस्ट शेयर करके सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में फैजल सिद्दीकी नाम के एक टिकटॉक स्टार ने एक वीडियो अपने अकाउंट से शेयर किया जिसके बाद स्वरा उस पर भड़क गई और उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आप इस तरह के कंटेंट क्यों और कैसे डालने की इजाज़त दे रहे हैं, जिसमें जाहिर तौर पर महिलाओं के खिलाफ आक्रमकता और हिंसा का जश्न मनाते हुए दिखाया जा रहा है और रूढ़िवादिता को बढ़ावा दिया जा रहा है।’
Hey @TikTok_IN why and how are you allowing this kind of content -which is SO obviously celebrating and promoting aggression and violence against women, and perpetrating false misogynistic stereotypes -to be published & viewed freely on your platform??? #Shame https://t.co/cdnlttQKQp
— Swara Bhasker (@ReallySwara) May 18, 2020
स्वरा अपने इस ट्वीट के बाद एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा, ‘तुम तो अक्सर इन लोगों को सपोर्ट किया करती हो’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘वीडियो में लड़का हाथ में पानी का ग्लास पकड़ा है और वो उसे पी रहा है, तो वो तेज़ाब कैसे हो गया।’ वहीं कुछ यूजर्स स्वरा भास्कर की बात से इत्तेफाक रखते हुए भी नजर आए। एक ने लिखा, ‘दुनिया इन जैसे कूड़ा लोगों की वजह से कूड़े का ढेर बनती जा रही है। न कोई समझ है। न कोई इज्जत है। न विचार और तर्क की परिकाष्ठा। सभ्यता संस्कार संस्कृति मान सम्मान खोते जा रहे हैं आजकल के युवा।’
गौरतलब है कि इस वीडियो में फैजल एक ऐसे लड़के की एक्टिंग कर रहे हैं जिसे प्यार में धोखा मिला है। वो लड़की से कहता है कि उसने उन्हें दूसरे लड़के के लिए छोड़ दिया। इसके बाद फैजल लड़की पर कुछ फेंकता है, जिसे एसिड समझा जा रहा है। अगले ही सीन में मेकअप के साथ एक लड़की दिखती है जिसे देखने से लगता है कि एसिड की वजह से उसका चेहरा खराब हो गया है।
Written to @DGPMaharashtra DGP to take action against #FaizalSiddiqui. Also wrote to @TikTok_IN to block this person from the platform, though they have deleted the video from it after a call from @NCWIndia https://t.co/drBqy9ykji pic.twitter.com/X1CpM8soBt
— Rekha Sharma (@sharmarekha) May 18, 2020
बता दें इस वीडियो पर बवाल होने के बाद फैजल सिद्दीकी ने इस वीडियो को अपने अकाउंट से डिलीट कर दिया है। महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने इस मुद्दे पर तत्काल संज्ञान लेते हुए इसकी शिकायत महाराष्ट्र के डीजीपी से करी है। इसके अलावा उन्होंने टिकटॉक इंडिया को पत्र लिख फैजल सिद्दीकी को इस सोशल मीडिया एप से ब्लॉक करने की मांग की है।