बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन अपने अभिनय और लुक के अलावा जिस चीज के लिए जानी जाती हैं वह है उनका खुशमिजाज अंदाज। हाल में सुष्मिता ने टीवी के लिए एक शूट किया है जिसकी तस्वीरें और वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं। तस्वीरों में वह एक खूबसूरत लाल रंग के गाउन में नजर आ रही हैं और एक वीडियो में साल्सा डांस तो दूसरे में शूटिंग स्पॉट पर लोगों से बात करती नजर आ रही हैं। सुष्मिता ने कैप्शन में लिखा है, ‘प्लीज स्वागत कीजिए लेजेंड मेकअप आर्टिस्ट एम कांट्रेक्टर।’ टीवीसी (टीवी कॉमर्शियल) वाले वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मेरी टीवी कमर्शियल की एक झलक।” सुष्मिता द्वारा शेयर की गई तस्वीर और वीडियो को देख कर साफ पता चलता है कि उन्होंने इस दौरान जमकर मस्ती की। उन्होंने लिखा है, ‘प्लीज स्वागत कीजिए लेजेंड मेकअप आर्टिस्ट एम कांट्रेक्टर।’

सुष्मिता के वीडियो को देख कर लगता है कि उन्होंने शूट के दौरान खूम मौज मस्ती की है। गौरतलब है कि सुष्मिता इसी साल जुलाई में सुष्मिता अपनी दोनों बेटियां रिनी और आलिशा के साथ छुट्टियां मनाने थाईलैंड गई थीं और उन छुट्टियों की भी कुछ तस्वीरों उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की थीं। देखिए तस्वीरें।

A #rareglimpse again!!😉😄❤️ one of the #takes from my #tvcommercial shot for a #celebrated #realestate #giant from #dubai 👏💃🏻😀 can’t wait to share more..soon!!!👏😍❤️ meanwhile, it is #moments like these that make me miss the energies on a set and the magic of creating #cinema 😊❤️ watch how my #director enjoys the take like an audience and has a hard time saying #cut 😅👏😅 #Director #AatishDabral #D.O.P #karthikvijay 👌👏👏❤️ what a #fantastic team, an absolute #privilege to have worked with you all!!!😘👏😀❤️ thank you!!!❤️

A video posted by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on