बॉलीवुड में मिस्टर इंडिया, चालबाज, इंग्लिश विंग्लिश और मॉम जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं श्रीदेवी की एक्टिंग के तो लाखों दीवाने हैं लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि वह एक बेहतरीन पेंटर भी हैं। श्रीदेवी को पेंटिंग का काफी शौक है और वह अपने फ्री टाइम में पेंटिंग बनाती हैं। श्रीदेवी की बनाई कुछ पेंटिंग की अब दुबई में नीलामी होने जा रही हैं। जिन तस्वीरों को नीलामी के लिए रखा जाएगा वह एक्ट्रेस सोनम कपूर और फेमस डांसर माइकल जैक्सन की तस्वीरें हैं, जिन्हें खुद श्रीदेवी ने कलर की मदद से कैनवास पर उकेरा है। लेकिन उनकी इन तस्वीरों की कीमत जानकर आपको थोड़ी हैरानी जरूर होगी।

रियल लाइफ में काफी फैशनेबल हैं छोटे पर्दे की ‘अम्मा जी’, देखें तस्वीरें

श्रीदेवी बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने बड़े पर्दे पर सीरियस रोल के साथ-साथ कॉमेडी भी की। उनकी कॉमिक टाइमिंग दर्शकों को काफी पसंद आई। वहीं अब उनके द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स की नीलामी होने जा रही है। जिन दो पेंटिंग की नीलामी होनी है वह एक्ट्रेस सोनम कपूर और माइकल जैक्सन की है। माइकल जैक्सन की पेंटिंग में उनका क्लासिक पोज दिखाया गया है जबकि सोनम की पेंटिंग में साल 2007 में आई उनकी डेब्यू फिल्म सावरिया का पोज है। श्रीदेवी की इन दोनों ही पेंटिंग की नीलामी की शुरुआती राशि 8 से 10 लाख रखी गई है।

श्रीदेवी से जुड़े एक सोर्स की मानें तो श्रीदेवी पिछले काफी समय से पेंटिंग कर रही हैं। ये उनका पसंदीदा काम है। साल 2010 में भी उन्हें एक इंटरनेशनल आर्ट हाउस ने ऑक्शन के लिए अप्रोच किया था लेकिन श्रीदेवी ने तब मना कर दिया था। लेकिन दुबई में किया जाने वाला ये ऑक्शन एक चैरिटी के लिए किया जा रहा है। इस वजह से श्रीदेवी तैयार हो गई हैं। माना जा रहा है कि सोनम की पेंटिंग से एक अच्छी राशि मिल सकती है क्योंकि सोनम दुबई में काफी पॉपुलर हैं। वहां उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। इन पेंटिंग्स की नीलानी अगले महीने दुबई में होनी है।