बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रुति हासन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन कोई न कोई तस्वीर या वीडियो शेयर करते हुए फैंस को सरप्राइज देती हैं। अभी कुछ देर पहले श्रुति हासन ने एक काफी लंबा पोस्ट शेयर करते हुए ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। दरअसल ट्रोलर्स लगातार श्रुति के लुक और बॉडी पर कमेंट कर रहे थे आखिरकार थककर श्रुति ने अपनी दो तस्वीरों का कोलाज शेयर किया और ट्रोलर्स को जवाब दिया।
श्रुति हासन ने फोटो के कैप्शन में लिखा कि कोई भी यहां ना तो मशहूर है और ना ऐसी स्थिति में कि किसी और को जज कर सके और मेरे हिसाब से ये बात ठीक भी नहीं है। मुझे ये कहते हुए खुशी हो रही है कि ये लाइफ मेरी है, ये मेरा चेहरा है और हां मैंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है और इस बात को स्वीकार करने में मुझे बिल्कुल भी शर्मिंदगी नहीं है।
मैंने अपने पिछले पोस्ट को शेयर करने के बाद इस पोस्ट को शेयर करना ठीक समझा है। मैं आपको बताना चाहती हूं कि ऐसा क्यों। मैं वो इंसान नहीं हूं जो दूसरों की विचारधारा पर चलकर लाइफ जिए। लेकिन लोग जब आपको बार-बार कुछ ना कुछ बोलें जैसे बहुत पत्ली हो बहुत मोटी हो तो ऐसी चीजों पर ध्यान ना देना कई बार भारी पड़ जाता है। ये दो तस्वीरें मैंने तीन दिन के भीतर ली हैं।
मैं शुक्रिया करती हूं अपने हार्मोंस का जिन्होंने मुझे मानसिक और शारीरिक रुप से खुश रखा। मैंने काफी मेहनत की है और सबके साथ अच्छे संबंध भी रखे हैं, जो काफी मुश्किल था। लेकिन मैंने फिर भी ऐसा किया शुरुआत में मेरे लिए ऐसा करना बिल्कुल भी आसान नहीं था। मैं आपको बता दूं कि शारीरिक रूप से बदलाव आसान नहीं है लेकिन मेरे लिए वो बात इतनी मुश्किल नहीं थी मैंने आप सब लोगों के साथ अपना सफर शेयर किया।
बता दें कि श्रुति हासन की फोटोज पर कुछ लोगों ने काफी उलटे सीधे कमेंट किए थे। एक यूजर ने श्रुति को ट्रोल करते हुए लिखा कि लगता है बुड्ढी हो गई है। दूसरे यूजर ने लिखा कि काफी पत्ली लग रही हो। वहीं एक यूजर ने लिखा कि आपके चेहरे पर कोई चमक नहीं है। बीमार लग रही हो।

