बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अकसर अपने बोल्ड अंदाज की वजह से सुर्खियां बटोरती रहती हैं। वह बी-टाउन की उन एक्ट्रेसेस में से हैं जिन्होंने कम समय में ही अपनी एक्टिंग और बोल्डनेस से लोगों को अपना फैन बना लिया है। इसके अलावा सारा बेबाक बयानों के लिए भी जानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने कॉफी विद करण शो में डेट को लेकर दिए जवाब से सभी को चौका दिया था, क्योंकि उन्होंने यह जवाब अपने पिता सैफ अली खान के सामने दिया था। सारा ने डेट के सवाल पर कहा था कि वे कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं। उसी तरह एक बार फिर सारा ने एक और इंटरव्यू में ऐसा जवाब दिया है जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा।

दरअसल, सारा, फेमसली फिल्मफेयर की गेस्ट बनने वाली हैं। शो के प्रोमो सामने आ चुके हैं। फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह कितने पैसों के लिए अपने भाई को भी थप्पड़ जड़ सकती हैं? इंटरव्यू में सारा से पूछा गया था कि क्या वे एक करोड़ रुपये के लिए अपने भाई इब्राहिम अली खान को थप्पड़ मार सकती हैं? सारा ने तुरंत हंसते हुए जवाब में कहा कि, ‘मैं केवल 1 लाख रुपये के लिए भी उसे को थप्पड़ मार सकती हूं।’ सारा का यह जवाब वाकई में रोचक था। इसके अलावा इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि क्या ‘पू’ (करीना कपूर) उनकी सौतेली मां हैं। जवाब में उन्होंने बोला- ये बात एक बार और कहो, मैं करीना कपूर की बहुत बड़ी फैन हूं। लोग कहते हैं कि मैं चाहती थी कि वो मेरी लाइफ में आए और ऐसा ही हुआ।’ इस वीडियो को काफी लोगों ने देखा और पसंद किया है।

बता दें कि फिल्म ‘केदारनाथ’ से डेब्यू करने वाली सारा अली खान का फिल्म करियर फिलहाल सातवें आसमान पर है। ‘केदरानाथ’ के बाद रणवीर सिंह स्टारर फिल्म सिंबा में भी सारा के काम की तारीफ हो रही है। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। अब डायरेक्टर इम्तियाज अली ने भी सारा को अपनी अगली फिल्म में कार्तिक आर्यन के ऑपोजिट कास्ट किया है।

PHOTOS: बेबाक होने के साथ-साथ बेहद बोल्ड भी हैं कंगना रनौत</strong>