एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। ऋचा एक्टिंग के अलावा बेबाक राय रखने के लिए भी जानी जाती है। वह कई मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। यहां तक कि बड़े-बड़े से स्टार्स फिल्म इंडस्ट्री में फैले परिवारवाद पर अपनी राय रखने से कतराते हैं, तो ऋचा इस मुद्दे पर भी राय देती हैं। कुछ स्टार्स ने आरोप लगाया था कि फिल्म इंडस्ट्री में उनसे भेदभाव होता था, लेकिन ऋचा चड्ढा इससे इनकार करती रहती हैं।

अमेज़न प्राइम वीडियो की वेब सीरीज इनसाइड ऐज के तीसरे सीज़न में ऋचा चड्ढा नज़र आएंगी। आरजे सिद्धार्थ कनन के साथ इंटरव्यू में ऋचा ने कहा कि मुझे फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने कभी धोखा नहीं दिया है क्योंकि मुझे किसी से कोई उम्मीद नहीं है। ऋचा ने कहा, ‘ये सच बात है कि इंडस्ट्री के कुछ लोगों में झूठ बोलने की आदत है। ऐसा इसलिए है क्योंकि यहां बहुत प्रतिस्पर्धा है, ऐसे में मौका मिलना भी बहुत मुश्किल होता है।’

ऋचा चड्ढा अपना अनुभव शेयर करते हुए बताती हैं, ‘मेरे साथ घर में दो लड़कियां रहती थीं। वह अक्सर ऑडिशन के लिए जाती रहती थीं। मैं भी उस दौरान काम की तलाश कर रही थी तो वह ऑडिशन वाली जगह का सही पता कभी नहीं देती थीं। लेकिन मुझे कभी इस बात का बुरा नहीं लगा कि वो मुझे सही पता नहीं बताती हैं। मैंने उस बात को समझा और कभी दिल पर नहीं लिया।’

ट्विटर पर एक्टिव ट्रोल्स के बारे में ऋचा चड्ढा ने कहा था, ‘ट्विटर इस्तेमाल करने वाले लोग काफी अलग होते हैं, वह असली लोगों से बिल्कुल अलग होते हैं। असल जीवन में मैं काफी मधुर हूं और लड़ाई करने में विश्वास नहीं रखती हूं। लेकिन कई बार गुस्सा आने पर मुझे लगता है कि ऐसे ‘बदतमीज़’ लोगों के लिए उदाहरण सेट करना भी बहुत जरूरी है। मुझे एक ऐसे व्यक्ति के बारे में सोचना बंद करना चाहिए, ये मेरी लाइफ बहुत साधारण बनाने में मदद करते हैं, इसलिए ऐसे लोगों से मुझे कोई फर्क ही नहीं पड़ता है।’

कोरोना काल के बाद साल 2021 ऋचा चड्ढा के लिए बहुत बिजी था। उन्होंने कैंडी, लाहौर कॉन्फीडेंशियल और इनसाइड एज-2 समेत एक फिल्म में भी एक्टिंग की थी। ये फिल्म थी- मैडम चीफ मिनिस्टर। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ भी हुई थी। इसके साथ उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड और एक्टर अली फजल के साथ पुशिंग बटन स्टूडियो नाम से एक प्रोडक्शन कंपनी भी शुरू की है। दोनों बहुत जल्द ‘फुकरे’ के तीसरे पार्ट के लिए काम करना शुरू करने वाले हैं।