बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो तमाम सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने लद्दाख में भारत-चीन की सेना के बीच चल रहे विवाद को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया। कंगना ने कहा,’चीन से यह युद्ध लड़ने के लिए हमें एकता के साथ सामूहिक रूप से खड़ा होना होगा।’ #अब_चीनी_बंद’ वीडियो में कंगना ने आगे कहा कि भारतीय होने के नाते हर एक व्यक्ति का ये फर्ज बनता है कि वो चीन का हर स्तर पर विरोध करे और इसके लिए हमें चीन के उत्पादों और कंपनियों का बहिष्कार करना चाहिए।’

कंगना ने आगे कहा, हम ये क्यों समझते हैं कि चाइना से लड़ाई सिर्फ हमारे बार्डर पर जवान लड़ रहे हैं। क्या हमारा देश के प्रति कोई कर्तव्य नहीं है। हमें भारत से चाइना का रेवेन्यू खत्म करना होगा। निचले स्तर से हमें हर एक चाइनीज़ सामान का बॉयकाट करना ही होगा। हम कैसे भूल सकते हैं कि चाइना ने हमारे 20 सैनिकों की हत्या कर दी। उनकी बूढ़ी मां के दर्द उनकी विधवा पत्नियों की चीखों को हम कैसे भुला सकते हैं। इस लिए हमें सरकार का साथ देना होगा और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए चाइना के उत्पादों का पूरी तरह बहिष्कार करना होगा।

कंगना के इस पोस्ट के बाद यूजर्स भी उनके समर्थन में उतर आए। एक यूजर ने लिखा, ‘कंगना हम आपकी बात से सहमत हैं।’ वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा, कंगना रनौत की तरह ही बाकी लोगों को भी खुलकर अपनी बात रखनी चाहिए।’ वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया ‘इस मुद्दे पर हम सब आपके साथ हैं कंगना रनौत जय हिंद’ गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब कंगना ने किसी सामाजिक मुद्दे पर अपनी राय रखी है। वो इससे पहले लगातार बॉलीवुड में भी नेपोटिज्म को लेकर अपनी आवाज़ बुलंद करती रही हैं।

बता दें हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद कंगना रनौत ने एक बार फिर बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा उठाया था। इतना ही नहीं उन्होंने सुशांत के सुसाइड को साजिशन हत्या करार दिया था। वीडियो शेयर कर कंगना ने कहा था कि उसके दिमाग में बार-बार ये भरा गया कि वो कमज़ोर है वो आउटसाइडर है। ये आत्महत्या नहीं प्लानिंग के तहत किया गया मर्डर है।