मशहूर भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह की पत्नी और अभिनेत्री गीता बसरा अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं । गीता बसरा ने पिछले कुछ समय से बॉलीवुड जगत से दूरी बना ली है, लेकिन वह अक्सर सोशल मीडिया पर हरभजन सिंह के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अभिनेत्री गीता बसरा बेटी हिनाया के साथ भी अक्सर स्पॉट की जाती हैं। गीता ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर की है जिसके बाद वह चर्चा में आ गई हैं। गीता की फोटो को उनके फैंस लाइक कर रहे हैं और साथ ही फोटो में अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। फोटो में गीता चूल्हे में खाना बनाते हुए नजर आ रही हैं। गीता की चूल्हे पर खाना बनाने की फोटो पर लोग कमेंट कर मजाक बना रहे हैं। गीता सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं।

अभिनेत्री गीता बसरा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, मजा पिंड दा। गीता ने इमोजी का भी इस्तेमाल किया है। गीता फोटो में ग्रीन कलर का सूट पहना हुआ है और वह खुश नजर आ रही हैं। फोटो में गीता बसरा चूल्हे के सामने बैठी हुईं नजर आ रही हैं। गीता की फोटो को 37 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। गीता की इस फोटो को उनके फैंस लाइक करने के साथ ही कमेंट भी कर रहे हैं। गीता ने दूसरी फोटो शेयर की है, जिसमें वह पति हरभजन सिंह के साथ नजर आ रही हैं।

Maza Pind Da …

A post shared by Geeta Basra (@geetabasra) on

गीता की फोटो पर स्मार्टी शुक्ला नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट यूजर ने लिखा, चप्पल, शैंडल वो भी किचन में चूल्हे के सामने। वहीं एक यूजर ने लिखा, जालंधर पिंड नहीं हैं कृपया सम्मान करो। एक यूजर ने कमेंट कर कहा, आपको चूल्हा जलाना आता है? गीता बसरा ने क्रिकेटर हरभजन सिंह से साल 2015 में शादी की थी। हरभजन और गीता ने करीब 7 सालों की डेटिंग के बाद शादी का फैसला किया था। जुलाई 2016 में गीता ने बेटी हिनाया को जन्म दिया था।

Oh hey there partner .. @harbhajan3 #hubby #lifepartner #love #family

A post shared by Geeta Basra (@geetabasra) on