ड्रामा क्वीन के नाम से पहचानी जाने वाली राखी सावंत अच्छी तरह जानती हैं कि खबरों में किस तरह रहा जाता है। यही वजह है कि कभी कोई पब्लिसिटी स्टंट, कभी कोई बयान तो कभी अपनी ड्रेस। राखी कुछ ना कुछ एसा करती रहती हैं कि मीडिया की नजर उन पर बनी रहती है। हाल ही कैलिफोर्निया में हुए एक इंडिपेंडेंस डे सेलिब्रेशन के मौके पर ऐसी ड्रेस पहनकर गई थीं कि चर्चा में आ गई थीं। उनकी ड्रेस पर हर जगह पीएम मोदी की तस्वीर छपी थी। ये कंट्रोवर्सी क्वीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और अकसर ही अपनी बोल्ड तस्वीरें इंटरनेट पर शेयर करती रहती हैं।
अब हाल ही में राखी ने एक ऐसा वीडियो अपलोड किया है जिसे देखकर किसी भी लड़की को जलन हो सकती है। दरअसल राखी ने शाहरुख के साथ डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। राखी और शाहरुख का यह वीडियो बहुत ही क्यूट और फनी लग रहा है। वीडियो में शाहरुख ने राखी से स्टेप्स मिलाने की कोशिश की है। शाहरुख हमेशा की तरह बहुत ही चार्मिंग लग रहे थे और राखी भी हमेशा की तरह काफी फनी लग रही थीं। फिलहाल इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है कि ये वीडियो किस इवेंट की है और कब की है। लेकिन राखी ने मौका पर चौका मार ही लिया। वीडियो में राखी की ड्रेस का कलर काफी भड़कीला सा है। इस पिंक ड्रेस में राखी को किंग खान के साथ रोमांस करने का मौका मिल गया। राखी ने शाहरुख के साथ बिना गाने ही डांस कर लिया।