बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के पिता सलीम खान बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। वैसे तो सलीम खान काफी चुप रहते हैं लेकिन अगर बात उनके बच्चों पर आ जाए तो वो खुलकर बातचीत करने में पीछे नहीं हटते। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सलीम खान ने अपने बेटे सलमान खान के बारे में बोलते हुए कहा कि आज हर किसी को सलमान की लाइफ में घूसना है और हर कोई उसकी लाइफ से कुछ न कुछ निकालना चाहता है।

सलीम खान ने कहा, ‘आज सलमान खान कुछ भी करें वो इतना बड़ा मुद्दा क्यों बन जाता है। आज हर कोई सलमान की लाइफ में क्यों इतना रुचि लेता है। आपने अब तक सोहेल खान, अरबाज खान या फिर अलवीरा और अर्पिता के बारे में सवाल क्यों नहीं पूछा क्योंकि सलमान खान आज बहुत बड़ा स्टार है उसके बारे में खबर बनती है। आज के समय में कोई अच्छा काम करे तो वो कोई नहीं देखता लेकिन अगर कोई बुरा काम करे या फिर कोई गलत खबर हो तो फिर उसमें सबका इंटरेस्ट है।’

इंटरव्यू के दौरान सलीम खान ने सोहेल से जुड़ा एक किस्सा शेयर करते हुए कहा, ‘ एक बार सोहेल की गाड़ी से एक एक्सिडेंट हो गया था। इस खबर को खूब तूल मिली कि सोहेल ने अपनी गाड़ी से किसी को कुचल दिया है। लेकिन जब बाद में ये पता चला कि गाड़ी में सोहेल खान नही है तो फिर मामला एकदम ठंडा हो गया किसी ने कुछ नहीं दिखाया।’ सलीम खान ने कहा कि सारा मामला स्टारडम का है बस और लोग खबर के लिए ही सलमान को हर चीज में घसीटते हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान इस साल राधे फिल्म में नजर आने वाले हैं। प्रभू देवा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सलमान खान के अलावा रणदीप हुड्डा, दिशा पाटनी और बिग बॉस विनर गौतम गुलाठी नजर आएंगे। सलमान खान को आखिरी बार दबंग 3 में देखा गया था। सलमान की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर सकी हालांकि फिर भी फिल्म ने 134 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली थी और लोगों ने पुलिस के अवतार में सलमान खान की जमकर तारीफ की थी। दबंग 3 में सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा, सईं माजंरेकर और किच्चा सुदीप नजर आए थे।