केरल में इस वक्त बाढ़ से चारों तरफ जनजीवन अस्त-व्यस्त है। ऐसे में कई बॉलीवुड सितारे केरल और वहां के निवासियों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 1 करोड़ रुपए दान दिए हैं। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी को लेकर भी खबर थी कि एक्ट्रेस ने बाढ़ पीड़ितों की 5 करोड़ रुपय की मदद की है। इसके अलावा ‘हाइवे’ एक्टर रणदीप हुड्डा भी केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं। ऐसे में उनसे जो हो सकता है, एक्टर पीड़ितोंकी मदद के लिए करते दिख रहे हैं।
केरल की हालत और हालात देखते हुए रणदीप हुड्डा खुद बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के लिए वहां पहुंचे हैं। ऐसे में एक्टर पीड़ितों को खाना परोसते देखे गए। दरअसल, रणदीप ने इस नेक काम के लिए खालसा एड टीम को ज्वॉइन किया। इस टीम के साथ मिलकर एक्टर ने न सिर्फ लोगों की सेवा की बल्कि खुद अपने हाथों से खाना परोस कर पीड़ितों की मदद की। ऐसे में एक्टर बाढ़ पीड़ितों को लंगर बांटते नजर आए।
एक्टर रणदीप की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को देख रणदीप के फैन्स उन्हें ये नेकी वाला काम करता देख काफी खुश हैं। रणदीप की एक तस्वीर में कैप्शन देते हुए एक्टर के फैनपेज ने लिखा- ‘अच्छा लगा कि सिलेब्रिटी ग्राउंड पर आ कर मदद कर रहे हैं। वह सिर्फ सोशल मीडिया पर कमेंट करने तक सीमित नहीं हैं।’
https://www.instagram.com/p/Bm1SBNijImo/?
रणदीप की एक तस्वीर में वह खुद लोगों को खाना परोसते दिख रहे हैं। रणदीप तस्वीर में पटका और पग बांधे दिख रहे हैं। वहीं उन्होंने खालसा की टीशर्ट पहनी हुआ है। सिख अवतार में रणदीप काफी हैंडसम भी लग रहे हैं। रणदीप बाकी खालसा एड टीम के मेंबर्स के साथ लोगों की मदद करते दिख रहे हैं। इस दौरान रणदीप के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान भी नजर आ रही है।