बॉलीवुड एक्टर राहुल बोस से महज दो केलों के लिए 442.50 रुपए लेना जेडब्ल्यू मेरियट होटल (JW Marriott) को महंगा पड़ गया है। एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट, चंडीगढ़ ने सीजीएसटी की धारा-11 के उल्लंघन का हवाला देते हुए होटल पर 25 हजार रुपये जुर्माना ठोक दिया। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो होटल ने राहुल बोस से टैक्स फ्री आइटम पर गलत तरीके से जीएसटी वसूला था। बता दें कि हाल ही में राहुल बोस ने इस घटना का एक वीडियो बनाकर ट्विटर पर शेयर किया था, जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया।
क्या है मामला: कुछ दिन पहले राहुल बोस ने सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर करते हुए चंडीगढ़ के फाइव स्टार होटल जे डब्ल्यू मेरियट की करतूत बताई थी। उन्होंने वीडियो में बताया कि कैसे उनको दो केले ऑर्डर करने पर 442.50 रुपए का बिल थमा दिया गया। इस बिल में दो केलों पर फूड के आगे सेंटर जीएसटी और यूनियन टेरेटरी जीएसटी लिखा हुआ था। इसके बाद मामले में काफी बवाल मचा था। एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर कम डीसी मनदीप सिंह ने राहुल बोस के ट्विटर पोस्ट किए बिल के आधार पर जांच के आदेश दिए थे। जिसके बाद शनिवार को निर्धारित समय तक जवाब होटल मैनेजमेंट की ओर से नहीं दिए जाने पर 25 हजार जुर्माना देने की कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि फ्रेश फ्रूट्स पर जीएसटी चार्ज नहीं किया जा सकता है जबकि होटल ने 18 परसेंट के हिसाब से इस पर करीब 67.50 रुपए फर्जी टैक्स के वसू लिए थे।
National Hindi News 28 July 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
दरअसल, इस घटना के सामने आने के बाद होटल को शोकॉज नोटिस जारी किया गया था। लेकिन जब शनिवार को निर्धारित समय तक होटल मैनेजमेंट की ओर से कोई जवाब नहीं आया तो फिर प्रशासन ने कार्रवाई की। असिस्टेंट एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर ने बताया कि होटल द्वारा राहुल बोस को जो आइटम दिया गया था, वह टैक्स फ्री था। इसके बावजूद होटल ने टैक्स लगा दिया।