मिथुन चक्रवर्ती का फिल्मी करियर बेहद ही सफल रहा है। अपने यूनिक डांस स्टाइल से वो बॉलीवुड के डिस्को डांसर नाम से जाने गए। अपने किरदार में परफेक्शन लाने के लिए हर कलाकार की तरह मिथुन भी हर काम करने को तैयार रहते हैं। जब वो फिल्म, ‘वीर’ में सलमान खान के साथ काम कर रहे थे तब महाराजा पृथ्वी सिंह के किरदार के लिए उनका कॉस्ट्यूम बहुत ही भारी था। लोहे से बना उनका कॉस्ट्यूम 35 किलो का था जिसे पहनकर एक सीन में उन्हें घोड़े पर भागना था। लेकिन इस सीन को फिल्माने के दौरान कॉस्ट्यूम से उन्हें इतनी दिक्कत होने लगी कि वो डायलॉग ही भूल गए।

मिथुन ने इस घटना का जिक्र कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शो पर किया था। कपिल ने उनसे कहा, ‘सोहेल खान ने मुझे बताया कि वीर फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती के लिए हमने बनाया था प्लास्टिक का कॉस्ट्यूम ताकि भारी न हो। लेकिन दादा कहते हैं कि किरदार में पूरी जान चाहिए, फिर 35 किलो लोहे का कॉस्ट्यूम बनवा लिया इन्होंने। वो पहनकर घोड़े पर बैठें और जैसे ही घोड़ा उछल कर भागने लगा तो दादा की ठुड्डी में कॉस्ट्यूम ठप्प- ठप्प लगने लगा। वो डायलॉग भूल डायरेक्टर को गालियां देने लगे।’

कपिल की बात को सही बताते हुए मिथुन चक्रवर्ती ने बताया, ‘जब डुप्लीकेट चीजें पहनते हैं तो क्लोजअप में पता चल जाता है कि प्लास्टिक है। सोहेल ने कहा कि दादा यही लोहे का पहन लो। मैंने कहा इतना भारी है, इसे कैसे उठाऊं। उन्होंने कहा कि प्लीज कर लो। मैंने अच्छाई के लिए पहन लिया। उसके बाद घोड़ा जो भागा, मुझे खूब चोट लगी। मैं डायलॉग भूल गया और मुड़कर डायरेक्टर को बोला ओए डायरेक्टर…।’

 

मिथुन ने बताया कि उस एक सीन में उन्हें इतनी चोट लगी कि उनकी ठुड्डी सूज गई थी। उन्होंने दोबारा उस सीन को करने से मना कर दिया।

 

आपको बता दें कि फिल्म वीर उस वक्त की कहानी पर आधारित है जब भारत पर अंग्रेजों का शासन हुआ करता था। सलमान खान ने फिल्म में  पिंडारी के राजकुमार वीर प्रताप सिंह की भूमिका निभाई वहीं मिथुन चक्रवर्ती ने उनके पिता महान पिंडारी योद्धा पृथ्वी सिंह का किरदार निभाया था। इस फिल्म में सोहेल खान, जैकी श्रॉफ, जरीन खान आदि एक्टर्स भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखे थे।