बॉलीवुड एक्टर केआरके उर्फ कमाल आर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो आए दिन अपने ट्वीट्स के जरिए सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में केआरके ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया का मज़ाक उड़ाया है। केआरके ने वीडियो शेयर कर लिखा, ‘हाहाहा बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया को यही पता नहीं कि देश का श्रम मंत्री कौन है। ये सच में मजाक है। बीजेपी को तुरंत उन्हें पार्टी से निकाल देना चाहिए।’
हाहाहा @BJP4India के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया को यही पता नहीं कि देश का श्रम मंत्री कौन है! It’s really a joke. #BJP should fire him immediately! pic.twitter.com/uOsG09eckw
— KRK (@kamaalrkhan) May 29, 2020
दरअसल हाल ही में टीवी के एक डिबेट शो में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया और कांग्रेस प्रवक्ता रोहन गुप्ता हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस दौरान गौरव भाटिया श्रम मंत्री का नाम बताने में लड़खड़ा गए। कांग्रेस प्रवक्ता द्वारा बार-बार श्रम मंत्री का नाम पूछने पर वे इसे टालते नज़र आए। हालांकि कुछ देर बार बीजेपी प्रवक्ता ने श्रम मंत्री का नाम संतोष गंगवार है ये बता दिया है। लेकिन इस बात को लेकर रोहन गुप्ता ने आरोप लगाया कि उन्होंने गूगल से अपने श्रम मंत्री का नाम ढूंढा है।
डिबेट शो में हुए इस वाक्ये का वीडियो केआरके ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। गौरतलब है कि फिल्म क्रिटिक और एक्टर केआरके मोदी सरकार की नीतियों का सोशल मीडिया पर मुखर रूप से विरोध करते नजऱ आते हैं। वहीं वो तमाम मुद्दों पर अपनी राय भी बड़ी बेबाकी से रखते हैं। जिस वजह से कई बार वो ट्विटर पर ट्रोलिंग का शिकार भी हो जाते हैं।
हाल ही में केआरके ने दस से पंद्रह हजार रुपये कमाने वाले लोगों को लेकर एक ट्वीट किया था, केआरके ने लिखा, ‘मैं इन गरीबों को भी नहीं समझ सकता। जबकि वे प्रति माह केवल 10-15 हजार रुपये कमा रहे हैं, फिर भी उनकी पत्नी और 3-4 बच्चे हैं। क्या वे गंभीर हैं? यह क्या है? वे कैसे शादी कर सकते हैं, जब वे खुद के लिए भी पर्याप्त कमाई नहीं कर रहे हैं। अविश्वसनीय!’ केआरके के इस ट्वीट पर एक यूजर ने उन्हें जवाब दिया और लिखा, ‘जो कम पैसा कमाते है उनका शादी का हक़ छीन रहे हो क्या?’