बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान उर्फ केआरके सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो अपने ट्वीट्स के जरिए आए दिन सुर्खियां में बने रहते हैं और कई बार ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। दरअसल हाल ही में लखनऊ में हुई व्यापार मंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। कि यूपी में मॉल को खोलने की आजादी होगी लेकिन उसके अंदर की दुकानों को नहीं खोला जाएगा। इस पर केआरके ने चुटकी लेते हुए ट्वीट किया, ‘यूपी में मॉल खुलेंगे लेकिन उनके अंदर की दुकानें नहीं। हिमाचल में टूरिस्ट को इजाज़त है लेकिन पर्यटन स्थल घूमने की आजादी नहीं, इंडिया में कॉमेडी सर्कस चल रहा है। गवर्नेंस नहीं।’
UP main malls khulenge, unke andar ki dukane nahi, himachal main, tourists allowed hai, lekin sight seeing nahi.
India main comedy circus chal raha hai, governance nahi!— KRK (@kamaalrkhan) June 8, 2020
अपने इस ट्वीट के बाद केआरके एक बार फिर ट्रोलर्स के निशान पर आ गए। एक यूज़र ने उनके इस ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कोई सर्कस चालू करो रे बाबा, जोकर ट्विटर पर कूद फांद करते अच्छे नहीं लगते।’ वहीं एक अन्य यूज़र ने केआरके पर तंज कसते हुए लिखा, ‘किसी ने देशद्रोही मूवी देखी है क्या’ इस कमेंट पर दूसरे यूज़र ने जवाब दिया, ‘नहीं नहीं इतने बुरे दिन नहीं आए है। हां पर सुना है किसी ऐसे पर्सन की है जो बेकार एक्टर है और आजकल वो खुद मूवी क्रटिक बनकर बैठा है।’ ट्रोलिंग का सिलसिला यहीं नहीं थमा एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘तू अपना कर ना भाई पूरे देश का ठेका क्यू लेता है। ये नहीं सुधरेगा।’
गौरतलब है कि ये पहला मौका नहीं है जब केआरके अपने ट्वीट्स को लेकर ट्रोल हुए हैं। वो आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा अपने ट्वीट्स में लिखते रहते हैं कि यूजर्स उनके सोशल मीडिया पेज ट्रोलिंग वाले कमेंट्स की झड़ी लगा देते हैं। इससे पहले केआरके ने हाल ही में गीतकार जावेद अख्तर को जब तर्कसंगत विचार, धर्मनिरपेक्षता को बढ़ावा देने के लिए रिचर्ड डॉकिंस अवार्ड (Richard Dawkins) मिला, तो ट्वीट कर पूछा, ‘जावेद अख्तर साहब ने ये सब कब किया है, जो शबाना जी बता रही हैं। मैंने ना कभी देखा है और ना ही सुना है, तो बस सिर्फ़ इसी लिए जान ने की कोशिश कर रहा हूं।’
केआरके के इस ट्वीट के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर उनकी ट्रोलिंग का सिलसिला चालू हो गया और लोगों ने उन्हें सामाजिक मु्द्दों पर गहनता से अध्यन करने के साथ-साथ अपना ज्ञान बढ़ाने तक की नसीहत दे डाली।