बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान (Kamaal R Khan) उर्फ केआरके (KRK) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। केआरके आए दिन कोई न कोई ट्वीट या पोस्ट शेयर करके सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में केआरके ने एक ट्वीट कर लिखा, ‘कोरोना वैक्सीन का टेस्ट अंधभक्तो पर किया जाना चाहिये, कामयाब रहा तो फ़ायदा, कुछ गड़बड़ी हुई तो भी देश का फायदा।’ जिसके बाद वो एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। केआरके के इस ट्वीट पर एक यूजर ने उन्हें जवाब दिया, ‘मुझे लगता है कि कोरोना का सबसे पहले टेस्ट तुम पर होना चाहिए, क्योंकि तुम्हारा नाम भी कोरोना से मैच खाता है।’
कोरोना वैक्सीन का टेस्ट अंधभक्तो पर किया जाना चाहिये, कामयाब रहा तो फ़ाइदा, कुछ गड़बड़ी हुई तो भी देश का फायदा!
— KRK (@kamaalrkhan) May 24, 2020
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ‘मुझे लगता है कि कोरोना वैक्सीन का टेस्ट तुम पर किया जाना चाहिए, अगर फेल हो गया तो देश का बहुत बड़ा फायदा होगा और अगर सफल हुआ तो तुम देश का नुकसान तो कर ही रहे हो।’ केआरके की ट्रोलिंग का सिलसिला यहीं नहीं थमा एक अन्य यूजर ने उनके लिए लिखा, ‘जिसको कुछ लोग पहले काफिर कहते थे,उसको कुछ लोग आज अंधभक्त कहते है। काफिर जैसे जहरीले शब्द सुनने से अच्छा है की कुछ लोग हम सभी को अंधभक्त ही कहें।’
गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है, जब यूजर्स ने केआरे की किसी बात से इत्तेफाक न रखते हुए उन्हें ट्रोल किया है। इससे पहले भी एक्टर कमाल आर खान अपने ट्वीट्स की वजह से लोगों का निशाना बनते रहे हैं। वहीं हाल ही में केआरके ने बॉलीवुड के दबंग सलमान खान पर उन्हें प्रताड़ना देने का आरोप लगाते हुए एक ट्वीट किया था।
उन्होंने लिखा, ‘मैं दुनिया को यह बताने के लिए वीडियो जारी करूंगा कि सल्लू भाई मुझे कैसे परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं? कैसे सल्लू भाई अपने सभी दोस्तों को मुझे गाली देने को कह रहे हैं। लेकिन श्री सल्लू, आप कभी भी मुझे ईमानदारी से रिव्यू करने से रोक नहीं सकते। अपने आप को सुपर स्टार कहना बंद कर दें, यदि आप KRK के रिव्यू का भी सामना नहीं कर सकते। बता दें इसके अलावा केआरके अपने ट्वीट्स के जरिए लॉकडाउन के बीच लगातार मोदी सरकार पर भी निशाना साधते रहे हैं।