90 के दशक के सुपरस्टार रहे गोविंदा के डांस स्टेप्स और डायलॉग डिलीवरी का अंदाज आज भी लोगों को पसंद आता है। उनकी शुरुआती फिल्मों में उनका हर दूसरा किरदार गांव का भोला- भाला इंसान था, जो भोजपुरी टच के साथ हिंदी बोलता था। भोजपुरी मिश्रित हिंदी बोलता उनका किरदार दर्शकों के बेहद करीब था। राजा बाबू, दूल्हे राजा, बड़े मियां छोटे मियां, आंखें आदि फिल्मों ने उनके करियर को आगे बढ़ाने में बहुत मदद की और इन सभी फिल्मों में उनका किरदार भोजपुरी से प्रभावित था। गोविंदा इस बात को स्वीकारते भी हैं। उन्होंने हाल ही में ये कहा कि उनके स्टारडम में भोजपुरी का सबसे ज्यादा योगदान रहा है।

बिहार तक से बातचीत में गोविंदा ने कहा कि उनकी फिल्मों के हिट होने की वजह भी भोजपुरी ही रही है। उन्होंने बताया, ‘मेरी सभी फिल्मों में भोजपुरीपना सदैव रहा है और वही फिल्में मेरी हिट हुईं हैं। मेरी ही क्या बड़े एक्टर्स की फिल्मों में भी जहां भोजपुरी टच आया वहां हीरो की निकल पड़ी। सुपर स्टारडम जो मुझे मिला है, वो भोजपुरी से ही मिला है।’

गोविंदा ने आगे बताया, ‘मैंने आंखें फिल्म से शुरुआत की थी, फिर राजा बाबू की, दूल्हे राजा, बड़े मियां छोटे मियां – सब में भोजपुरीपना रहा है और उनके हिट होने की वजह भी वही रही है। मेरी फिल्मों के गाने भी भोजपुरी हैं। लोग पहले आनंद उठाते थे अब भी उठाते हैं, गाने पुराने हो गए उसके बावजूद भी।’

 

गोविंदा की फिल्मों के डांस नंबर्स आज भी खूब लोकप्रिय हैं। लेकिन लोकप्रियता के इस मुकाम को हासिल करना कभी आसान नहीं रहा। गोविंदा मिथुन चक्रवर्ती के डांस से काफी प्रभावित थे और वो भी उन्हीं की तरह एक एक्टर बनना चाहते थे। जब शुरू में उन्होंने फिल्मों के लिए ऑडिशन देने शुरू किए तो उन्हें बहुत रिजेक्शन झेलना पड़ा था।

 

लेकिन जब उन्हें फिल्में मिलनी शुरू हुईं तब बड़े परदे पर उन्होंने अपना कब्जा जमा लिया। वो एक ऐसे अभिनेता बने जिन्होंने एक साल में 14 फिल्में दीं। गोविंदा ट्रेंड डांसर के अलावा ट्रेंड सिंगर भी हैं। उन्होंने अपनी फिल्मों हसीना मान जाएगी, शोला और शबनम, आंखें में गाने भी गाए हैं।