अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्च के बाद अब अनुपम खेर की मां भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इस बाती की जानकारी खुद एक्टर अनुपम खेर ने ट्विटर पर फैंस के साथ वीडियो शेयर कर के दी है। उनकी मां के अलावा अनुपम के भाई राजू खेर उनकी भाभी और भतीजी का भी टेस्ट पॉजिटिव आया है। वहीं वीडियो में एक्टर ने आगे बताया कि, ‘मैंने अपना भी टेस्ट कराया था लेकिन मेरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।अनुपम के मुताबिक इस बारे में उन्होंने बीएमसी को इस बारे में सूचित कर दिया है। साथ ही उनकी मां दुलारी को कोकिलाबेन अस्पताल में एडिमट कराया गया है।’

हेमा मालिनी के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर निकली अफवाह, उधर बंगाली एक्ट्रेस कोयल मलिक की रिपोर्ट पॉजिटिव

 

इसके अलावा एक्टर ने बताया, ‘ उनके भाई के परिवार ने खुद को सेल्फ क्वारंटाइन कर लिया है और हमने बीएमसी को भी इसकी जानकारी दे दी है। उन्होंने आगे कहा मैं ये जानकारी सब तक पहुंचाना चाहता हूं। यदि किसी को भूख न लग रही हो या किसी को कोई भी सर्दी, जुकाम जैसी परेशानी हो तो जरूर एक बार अपनी जांच करवा लें। भले ही लक्षणों की थोड़ी सी भी झलक दिखाई दे। इसके साथ ही एक्टर ने कोकिलबेन हॉस्पिटल के सपोर्ट स्टाफ का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने सभी से सुरक्षित रहने की अपील की भी की है।

वहीं इससे पहले रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने भाई और मां के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरों को अफवाह बताया था। इतना ही नहीं रिद्धिमा ने अफवाह फैलाने वालों की क्लास लगाते हुए ऐसा दोबारा न करने की नसीहत दे डाली है। रिद्धिमा कपूर ने अपनी पोस्ट में लिखा कि, ‘लोगों को सुर्खियों में रहना बहुत अच्छा लगता है। कम से कम इस खबर को लिखने से पहले सच तो पता कर लिया होता। हम सभी फिट और स्वस्थ हैं। इस तरह की अफवाहें फैलानी बंद करें।

बता दें अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव आते ही सोशल मीडिया पर तरह तरह की अफवाहें फैलने लगी हैं। कुछ वक्त पहले ही दावा किया जा रहा था कि अमिताभ बच्चन की तरह रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) उनकी मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor) और करण जौहर (karan Johar) का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। जिस बात को एक्टर की बहन ने नाकार दिया।