बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन बहुत जल्द फिल्म ‘102 नॉट आउट’ और ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ में अलग तरह के किरदार को निभाते नजर आएंगे। वह फिल्म इंडस्ट्री के एक ऐसे एक्टर हैं जिनकी फिल्मों का इंतजार उनके फैन्स को हमेशा रहता है, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब इंडस्ट्री में खराब साख के चलते उनकी फिल्म को रिलीज नहीं किया जा रहा था। अमिताभ की यह फिल्म ‘शहंशाह’ थी, जिसे अब 30 साल पूरे हो चुके हैं। फिल्म के 30 साल पूरे होने की जानकारी खुद अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने रविवार को ट्विटर के माध्यम से बताया कि उनकी फिल्म को 30 साल पूरे हो गए। इस ट्वीट में अमिताभ ने फिल्म रिलीज नहीं किए जाने की बात का भी जिक्र किया है।
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर रविवार को लिखा, ‘शहंशाह के 30 साल..शानदार समय..एक वक्त आया जब फिल्म की रिलीज की थोड़ी उम्मीद बनी थी। मेरी विश्वसनीयता पर शक था, लेकिन देश के लोग बेहतर जानते थे। फिल्म ने बम्पर ओपनिंग की और सफलता हासिल की। धन्यवाद।’
T 2611 – 30 YEARS OF 'SHAHENSHAH' .. amazing times .. came at the time when there was little hope of its release .. because of attacks on my credibility .. but the people of the nation knew better .. had a bumper opening and success ! Thank you pic.twitter.com/wX4D1u5Rrk
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 11, 2018
उनके इस ट्वीट से साफ है कि फिल्म को रिलीज नहीं किया जा रहा था। ये एक ऐसा दौर था जब इंडस्ट्री में अमिताभ की पोजिशन अच्छी नहीं थी। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही थीं। उसी दौरान जब शहंशाह रिलीज हुई तो फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई और अमिताभ इस फिल्म के जरिए दर्शकों के चहेते स्टार बन गए। अमिताभ को इस फिल्म के बाद फिल्म इंडस्ट्री का शहंशाह भी कहा जाने लगा।

अमिताभ बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर हैं जिन्हें उनकी शानदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को अमर अकबर एंथनी, कुली, नसीब, अजूब, डॉन, शोले, दीवार जैसी एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। वह बहुत जल्द एक्टर ऋषि कपूर के साथ फिल्म 102 नॉट आउट में नजर आने वाले हैं। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म में अमिताभ ऋषि कपूर के पिता के किरदार में दिखाई देंगे। ये दोनों करीब 27 साल के बाद बिग स्क्रीन पर एक साथ नजर आ रहे हैं। फिल्म 4 मई 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।